वाराणसी: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल अब उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. शनिवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में केंद्रीय मंत्री समेत बीएसएनल के आला अधिकारियों की मौजूदगी में 4जी सेचुरेशन टावर सेवा की शुरुआत की गई. 4G सेचुरेशन परियोजना दूर-दराज क्षेत्र के निवासियों तक डिजिटल संपर्क की सुविधा के सृजन तथा डिजिटल डिवाइड गैप को 500 दिनों में समाप्त करने के लिये की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है.
भारत संचार निगम लिमिटेड की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह योजना न केवल दूर-दराज इलाकों में रहने वाले नागरिकों को मुख्य धारा में शामिल करने एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लाने में सहायक होगी. बल्कि इससे ई-गवर्नेंस चिकित्सा एवं शैक्षिक सुविधाओं आदि सहित अन्य नागरिक केंद्रीय योजनाओं को सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने में प्रभावी होगी. उक्त मोबाइल टावर निर्माण से स्थानीय जनता को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा एवं क्षेत्र का विकास होगा. वाराणसी बिजनेस एरिया के अंतर्गत चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र एवं वाराणसी जिले के दूर-दराज के 65 गांवों में 4G सेचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत 49 नये टावरों से तथा पहले से मौजूद टावरों को अपग्रेड कर 4G सेवा प्रदान की जायेगी.
बीबीजी प्रणाली जो डीटीएच एंटीना का उपयोग करके उपग्रह से लाइव टेलीविजन सामग्री प्राप्त करती है. इसे वाई-फाई और वायरलेस लेन (WI-FEWLAN) तकनीकी के माध्यम से पोर्टेबल उपकरण जैसे स्मार्ट फोन, टेबलेट व लैपटॉप को वितरित करती है. उपयोगकर्ता बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर या प्लगइन (plugin) ऐप के सभी सामग्री को निःशुल्क देख सकता है. वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक में 150 से ज्यादा परिवार बीबीजी तकनीकी से उपलब्ध कराये जा रहे इंटरनेट सेवाओं का पिछले 2 महीने से लाभ उठा रहे हैं.
वाराणसी स्थित एक निजी में आयोजित समारोह में संचार राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री देवसिंह चौहान जी के द्वारा 4G सेचुरेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत मिर्जापुर जिले के बबुरा रघुनाथ सिंह तथा सोनभद्र जिले के चौरा, मड़पा एवं देवहार ग्राम में स्थापित होने वाले 4G मोबाइल टावर का शिलान्यास किया गया. साथ ही मंत्री द्वारा ब्रॉडबैंड गेटवे का भी शुभारंभ किया गया. इस समारोह में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार, मंत्री अनुप्रिया पटेल, विधायक छानवे रिंकी कोल समेत कई विधायकों के साथ बीएसएनएल के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- सिद्धारमैया दूसरी बार बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने भी शपथ ली