वाराणसी: कोविड-19 के लिए ड्यूटी कर रही मेडिकल छात्रा से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि एक युवक उसे फेसबुक और ट्विटर पर अभद्र कमेंट कर परेशान करता रहता है. इसे लेकर छात्रा ने ट्विटर पर डीजीपी से लेकर पीएमओ तक शिकायत की है.
पीड़िता का आरोप है एक युवक उससे फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करना चाहता है. युवक ने फेसबुक अकाउंट से पीड़िता को कई मैसेज भेजे. इसके बाद मनचाहा जवाब न मिलने पर युवक ने उसको अभद्र मैसेज भेजे. परेशान होकर पीड़िता ने ट्विटर के माध्यम से डीजीपी, यूपी पुलिस से लेकर पीएमओ तक शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन तोड़ने पर वाराणसी पुलिस सख्त, दे रही खास तरह की निशानी कि लोग रखेंगे याद
दूसरी तरफ मामला पुलिस तक पहुंचने की जानकारी मिलने पर युवक कह रहा है कि मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है. मेरे कुछ अपने लोगों को गाली मैसेज किया जा रहा है. वहीं पीड़िता ने कहा है कि अगर पुलिस आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह सीनियर अधिकारियों से शिकायत करेगी.