ETV Bharat / state

वैज्ञानिक के घर पर देसी बम से हमला, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 8:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कृषि वैज्ञानिक के घर पर देसी बम से हमला होने का मामला सामने आया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है.

attack on agricultural scientist house
वैज्ञानिक के घर देसी बम से हमला.

वाराणसी : भेलूपुर थाना अंतर्गत बिर्दोपुर क्षेत्र में देर रात नकाबपोश व्यक्ति ने भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान अदलपुरा में कार्यरत कृषि वैज्ञानिक डॉ. इंदीवर के घर पर देसी बम से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. हालांकि यह सारी वारदात घर के बाहर लगी हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है.

जानकारी देते कृषि वैज्ञानिक.

पहले भी हो चुका है हमला

वैज्ञानिक के घर यह कोई पहला हमला नहीं है. इससे पहले भी स्थानीय लोगों के साथ विवाद हो चुका है. यह मामला भी सीसीटीवी में कैद हुआ था, जिस पर मुकदमा भी दर्ज किया गया.

दर्ज कराई ऑनलाइन एफआईआर

शनिवार देर रात हुए घटना की जानकारी वैज्ञानिक ने डायल 112 पर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और तहरीर देने के लिए कहा. इस पर वैज्ञानिक ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराया.

आरोपी की तलाश जारी

इस पूरे मामले पर भेलूपुर थाना अध्यक्ष अमित मिश्रा ने ऑनलाइन बातचीत करते हुए बताया कि वैज्ञानिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो के आधार पर तलाश की जा रही है. पुलिस जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पीड़ित का कहना

कृषि वैज्ञानिक ने बताया, 'हमारे मोहल्ले में कुछ लोग हमेशा से हुड़दंग करते थे. कल देर रात 12:00 बजे हमारे घर के पास स्कूटी के नजदीक बम फेंक कर भाग गए. बहुत तेज से धमाका हुआ मैं डर के मारे घर से बाहर नहीं निकला. सुबह सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद मैंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस यहां आई और एक आरोपित को पकड़ कर ले गई. कुछ दिन पूर्व भी हमारे साथ ऐसा हुआ था, जिसकी सूचना मैंने पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस दो लोगों को पकड़ कर ले गई थी. फिर छोड़ दिया. तभी से उन लोगों का मन बढ़ा हुआ है कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. इसलिए वो ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं.

'घर बदलने का कर रहा हूं प्लान'
वैज्ञानिक ने बताया कि हमारा परिवार बहुत ही दहशत में है. बहुत ही जल्दी मैं अपना मकान यहां से छोड़कर कहीं और शिफ्ट होने का प्लान कर रहा हूं.

वाराणसी : भेलूपुर थाना अंतर्गत बिर्दोपुर क्षेत्र में देर रात नकाबपोश व्यक्ति ने भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान अदलपुरा में कार्यरत कृषि वैज्ञानिक डॉ. इंदीवर के घर पर देसी बम से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. हालांकि यह सारी वारदात घर के बाहर लगी हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है.

जानकारी देते कृषि वैज्ञानिक.

पहले भी हो चुका है हमला

वैज्ञानिक के घर यह कोई पहला हमला नहीं है. इससे पहले भी स्थानीय लोगों के साथ विवाद हो चुका है. यह मामला भी सीसीटीवी में कैद हुआ था, जिस पर मुकदमा भी दर्ज किया गया.

दर्ज कराई ऑनलाइन एफआईआर

शनिवार देर रात हुए घटना की जानकारी वैज्ञानिक ने डायल 112 पर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और तहरीर देने के लिए कहा. इस पर वैज्ञानिक ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराया.

आरोपी की तलाश जारी

इस पूरे मामले पर भेलूपुर थाना अध्यक्ष अमित मिश्रा ने ऑनलाइन बातचीत करते हुए बताया कि वैज्ञानिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो के आधार पर तलाश की जा रही है. पुलिस जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पीड़ित का कहना

कृषि वैज्ञानिक ने बताया, 'हमारे मोहल्ले में कुछ लोग हमेशा से हुड़दंग करते थे. कल देर रात 12:00 बजे हमारे घर के पास स्कूटी के नजदीक बम फेंक कर भाग गए. बहुत तेज से धमाका हुआ मैं डर के मारे घर से बाहर नहीं निकला. सुबह सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद मैंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस यहां आई और एक आरोपित को पकड़ कर ले गई. कुछ दिन पूर्व भी हमारे साथ ऐसा हुआ था, जिसकी सूचना मैंने पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस दो लोगों को पकड़ कर ले गई थी. फिर छोड़ दिया. तभी से उन लोगों का मन बढ़ा हुआ है कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. इसलिए वो ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं.

'घर बदलने का कर रहा हूं प्लान'
वैज्ञानिक ने बताया कि हमारा परिवार बहुत ही दहशत में है. बहुत ही जल्दी मैं अपना मकान यहां से छोड़कर कहीं और शिफ्ट होने का प्लान कर रहा हूं.

Last Updated : Jan 3, 2021, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.