नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने भारत की तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव को टीम में मौका दिया है. ये मयंक यादव के लिए उनका टीम इंडिया में मेडन कॉल है. पहली बार टीम में मौका मिलने से मयंक यादव के फैंस काफी खुश है और वो तेज गेंदबाज के टीम में शामिल होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी जता रहे हैं.
मयंक ने आईपीएल में आग उगलती गेंद से बटोरीं थी सुर्खियां
मयंक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में अपना जलवा बिखेरा था. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की ओर से आईपीएल 2024 में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने 4 मैचों में 6.98 इकोनमी और 12.1 की औसत के साथ कुल 7 विकेट लिए थे. इसके बाद मयंक यादव चोटिल होने के चलते पूरे आईपीएल से बाहर हो गए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी और तेज गति से सभी को प्रभावित किया था. तब से फैंस उनके टीम इंडिया में शामिल होने की उम्मीद कर रहे थे. अब जाकर मयंक को टीम इंडिया में मौका मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ अब उनके पास टीम इंडिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका होगा.
JUST IN - Mayank Yadav has been picked in the India squad for the T20I series against Bangladesh.
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 28, 2024
Allrounder Nitish Kumar Reddy finds a spot too in the 15-man group. pic.twitter.com/MTOD7ITXcj
आपको बता दें कि भारतीय चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन शनिवार देर रात कर दिया. ग्वालियर, नई दिल्ली और हैदराबाद में क्रमश: 6, 9 और 12 अक्टूबर को तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यी दल
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- अभिषेक शर्मा
- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- रिंकू सिंह
- हार्दिक पंड्या
- रियान पराग
- नितीश कुमार रेड्डी
- शिवम दुबे
- वाशिंगटन सुंदर
- रवि बिश्नोई
- वरुण चक्रवर्ती
- जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
- अर्शदीप सिंह
- हर्षित राणा
- मयंक यादव