ETV Bharat / state

हाथरस में 30 साल बाद निकले नर कंकाल का पता लगाने के लिए होगा DNA टेस्ट, शिकायतकर्ता और चाचा का भी लिया गया सैंपल - DNA test of male skeleton

यूपी के हाथरस में बीते दिनों एक अनोखा मामला सामने आया (Male Skeleton Found In Hathras) था. एक व्यक्ति ने अपने दो भाइयों सहित तीन लोगों पर पिता की हत्या कर शव घर में दफनाने का आरोप लगाया था. खुदाई में घर के आंगन से नर कंकाल भी मिला था.

अस्पताल में शिकायतकर्ता और चाचा का भी लिया गया सैंपल
अस्पताल में शिकायतकर्ता और चाचा का भी लिया गया सैंपल (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 10:51 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 6:04 AM IST

हाथरस : मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव गिलोंदपुर में 30 साल बाद निकले एक नर कंकाल का पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट होगा. इसके लिए शिकायतकर्ता पंजाबी सिंह और उसके चाचा मिहिलाल का डीएनए के लिए सैंपल लिया गया. पंजाबी सिंह ने अपने भाइयों से खुद की जान को खतरा बताया है. वह चाहता है कि सब कुछ जल्दी से हो जाए और यह लोग जेल पहुंच जाएं.






बता दें कि शिकायतकर्ता पंजाबी सिंह का आरोप है कि उसके दो बड़े भाइयों ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर 30 साल पहले उसके पिता की हत्या कर घर में ही 8 फीट गहराई में दबा दिया था. पंजाबी सिंह की शिकायत पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खुदाई कराई थी, जिसमें एक नर कंकाल भी निकला. पुलिस इस कंकाल का पोस्टमार्टम करा चुकी है अब उसका डीएनए टेस्ट भी होना है. जिसके लिए शनिवार की शाम शिकायतकर्ता पंजाबी सिंह और उसके चाचा मिहिलाल के डीएनए टेस्ट के लिए जिला बागला अस्पताल में सैंपल लिए गए.




शिकायतकर्ता पंजाबी सिंह ने बताया कि वह अपना और अपने चाचा का डीएनए टेस्ट करने के लिए आया है. उसने बताया कि पुलिस कह रही है कि डीएनए हो जाएगा तो एफआईआर दर्ज होगी. उन्होंने कहा कि डीएनए रिपोर्ट पता नहीं कब आएगी, मैं तो चाहता हूं कि सब कुछ जल्दी से जल्दी हो जाए और वह जेल में होने चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे खुद का भी डर है, वह लोग हर हाल में मुझे मारने का भी प्लान बना रहे होंगे. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सूर्य प्रकाश ने बताया कि आज इन लोगों का डीएनए के लिए सैंपल लिया गया है.


अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मुरसान के गिलोंदपुर में निकले नर कंकाल का डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद डीएनए मैच करने के लिए सैंपल तैयार किया है. जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. वादी की तहरीर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.

हाथरस : मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव गिलोंदपुर में 30 साल बाद निकले एक नर कंकाल का पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट होगा. इसके लिए शिकायतकर्ता पंजाबी सिंह और उसके चाचा मिहिलाल का डीएनए के लिए सैंपल लिया गया. पंजाबी सिंह ने अपने भाइयों से खुद की जान को खतरा बताया है. वह चाहता है कि सब कुछ जल्दी से हो जाए और यह लोग जेल पहुंच जाएं.






बता दें कि शिकायतकर्ता पंजाबी सिंह का आरोप है कि उसके दो बड़े भाइयों ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर 30 साल पहले उसके पिता की हत्या कर घर में ही 8 फीट गहराई में दबा दिया था. पंजाबी सिंह की शिकायत पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खुदाई कराई थी, जिसमें एक नर कंकाल भी निकला. पुलिस इस कंकाल का पोस्टमार्टम करा चुकी है अब उसका डीएनए टेस्ट भी होना है. जिसके लिए शनिवार की शाम शिकायतकर्ता पंजाबी सिंह और उसके चाचा मिहिलाल के डीएनए टेस्ट के लिए जिला बागला अस्पताल में सैंपल लिए गए.




शिकायतकर्ता पंजाबी सिंह ने बताया कि वह अपना और अपने चाचा का डीएनए टेस्ट करने के लिए आया है. उसने बताया कि पुलिस कह रही है कि डीएनए हो जाएगा तो एफआईआर दर्ज होगी. उन्होंने कहा कि डीएनए रिपोर्ट पता नहीं कब आएगी, मैं तो चाहता हूं कि सब कुछ जल्दी से जल्दी हो जाए और वह जेल में होने चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे खुद का भी डर है, वह लोग हर हाल में मुझे मारने का भी प्लान बना रहे होंगे. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सूर्य प्रकाश ने बताया कि आज इन लोगों का डीएनए के लिए सैंपल लिया गया है.


अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मुरसान के गिलोंदपुर में निकले नर कंकाल का डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद डीएनए मैच करने के लिए सैंपल तैयार किया है. जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. वादी की तहरीर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : 30 साल बाद खुदाई में निकला नर कंकाल, आरोप- दो बेटों ने पिता की हत्या घर में गाड़ दिया था - Hathras News

यह भी पढ़ें : 34 दिन बाद लापता दलित युवक का मिला नर कंकाल, परिजनों ने थाने में जमकर काटा बवाल, दोषी पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज कराने की मांग - skeleton of Dalit found in Ballia

Last Updated : Sep 29, 2024, 6:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.