हाथरस : मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव गिलोंदपुर में 30 साल बाद निकले एक नर कंकाल का पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट होगा. इसके लिए शिकायतकर्ता पंजाबी सिंह और उसके चाचा मिहिलाल का डीएनए के लिए सैंपल लिया गया. पंजाबी सिंह ने अपने भाइयों से खुद की जान को खतरा बताया है. वह चाहता है कि सब कुछ जल्दी से हो जाए और यह लोग जेल पहुंच जाएं.
बता दें कि शिकायतकर्ता पंजाबी सिंह का आरोप है कि उसके दो बड़े भाइयों ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर 30 साल पहले उसके पिता की हत्या कर घर में ही 8 फीट गहराई में दबा दिया था. पंजाबी सिंह की शिकायत पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खुदाई कराई थी, जिसमें एक नर कंकाल भी निकला. पुलिस इस कंकाल का पोस्टमार्टम करा चुकी है अब उसका डीएनए टेस्ट भी होना है. जिसके लिए शनिवार की शाम शिकायतकर्ता पंजाबी सिंह और उसके चाचा मिहिलाल के डीएनए टेस्ट के लिए जिला बागला अस्पताल में सैंपल लिए गए.
शिकायतकर्ता पंजाबी सिंह ने बताया कि वह अपना और अपने चाचा का डीएनए टेस्ट करने के लिए आया है. उसने बताया कि पुलिस कह रही है कि डीएनए हो जाएगा तो एफआईआर दर्ज होगी. उन्होंने कहा कि डीएनए रिपोर्ट पता नहीं कब आएगी, मैं तो चाहता हूं कि सब कुछ जल्दी से जल्दी हो जाए और वह जेल में होने चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे खुद का भी डर है, वह लोग हर हाल में मुझे मारने का भी प्लान बना रहे होंगे. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सूर्य प्रकाश ने बताया कि आज इन लोगों का डीएनए के लिए सैंपल लिया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मुरसान के गिलोंदपुर में निकले नर कंकाल का डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद डीएनए मैच करने के लिए सैंपल तैयार किया है. जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. वादी की तहरीर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.