लखनऊ: राजधानी के मडियांव में पतंग उड़ाते समय घर की दूसरी मंजिल से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई. अयान घर की दूसरी मंजिल की छत पर पतंग उड़ा रहा था. बाउंड्री वॉल नीचे होने से वह अनियंत्रित होकर दूसरी मंजिल से सड़क पर आ गिर गया. शोर सुनकर मां परवीन भाग कर बाहर आई तो बेटे की हालत देख उसके होश उड़ गए. इसके बाद अयान को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अयान की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मडियांव के गायत्री नगर नौबस्ता पुलिया निवासी 12 वर्षीय अयान अपने घर की दूसरी मंजिल पर पतंग उड़ा रहा था, तभी घर की छत की बाउंड्री की ऊंचाई कम होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सड़क पर जा गिरा. अयान की मां परवीन, जो एक निजी स्कूल में काम करती हैं. उस समय घर के कामों में व्यस्त थीं. पड़ोसियों की चीखें सुनकर जब वह बाहर भागीं तो उन्होंने अपने बेटे को खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा देखा. बिना समय गंवाए उन्होंने अयान को ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, हादसे के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है. अयान परिवार में सबसे छोटा था. उसके पिता दिलावर की पहले ही मौत हो चुकी है. अयान के जाने से परिवार पूरी तरह टूट गया है. मां परवीन का हाल बुरा है. बेटे के शव को देखकर वह बेसुध हो गईं. अयान के बड़े भाई आरिफ ने कहा, पिता के जाने के बाद अयान हमारा सहारा और उम्मीद था. उसने हम सबकी जिंदगी में खुशी भर दी थी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में दर्दनाक हादसा; स्कूटी सवार पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, दंपति की तीनों बच्चियां सुरक्षित
यह भी पढ़ें: बेकाबू कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने वाहन पर किया हमला, चालक को पकड़कर पीटा