ETV Bharat / state

वाराणसी: बीजेपी ने शुरू किया 'परिवार संपर्क अभियान', घर-घर जाकर बताएगी मोदी सरकार की उपलब्धियां - परिवार संपर्क अभियान

भारतीय जनता पार्टी द्वारा वाराणसी में "परिवार संपर्क अभियान" चलाया जा रहा है. इस दौरान कार्यकर्ता पीएम मोदी के प्रणाम पत्र को लेकर घर-घर जा रहे हैं और मोदी के कार्यकाल 2 की उपलब्धियों को गिना रहे हैं.

बीजेपी का परिवार संपर्क अभियान
बीजेपी का परिवार संपर्क अभियान
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:43 PM IST

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष बीत जाने पर बीजेपी पूरे भारत समेत काशी क्षेत्र के 16 जिलों में "परिवार संपर्क अभियान" चला रही है. पीएम के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को पीएम के प्रणाम पत्र के माध्यम से घर-घर पहुंचा रहे हैं. इसके लिए बूथ वाइज कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष और सीएम योगी के तीन वर्ष के कार्यकाल में हुए कामों के बारे में बता रहे हैं.

पीएम ने प्रणाम पत्र में क्या लिखा?
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रणाम पत्र के माध्यम से सभी काशीवासियों का आभार व्यक्त किया है. पीएम ने लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमणकाल में मैं आप तक नहीं पहुंच पा रहा हूं, लेकिन इस पत्र के माध्यम से आप सभी को प्रणाम करता हूं.

एक वर्ष 70 वर्षों पर भारी
इस बारे में बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि एक वर्ष का अभूतपूर्व कार्यकाल कहीं न कहीं 70 वर्षों के कार्यकाल पर भारी है. जो 70 वर्षो से कार्य लंबित पड़े थे उन्हें इस एक वर्ष में पूरा किया गया. धारा 370 और तीन तलाक समेत कई ऐसे मुद्दे जो भारत के लिए किसी कलंक से कम नहीं थे, इन्हें हटाया गया. इन्हीं उपलब्धियों के बारे में जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की पाती लोगों के घर-घर पहुंचाई जा रही है.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जब से वाराणसी से सांसद बने हैं तब से वह लगातार काशी की जनता से मिलते रहते हैं. वाराणसी का एक दौरा खत्म होते ही पीएम के वाराणसी आगमन के अगले दौरे की तारीख जल्द ही निश्चित हो जाती है. परंतु कोरोना की वजह से तीन महीनों से पीएम वाराणसी नहीं पहुंच सके. वहीं अब परिवार संपर्क अभियान के दौरान पीएम ने कार्यकर्ताओं के माध्यम से काशी की जनता को प्रणाम पत्र भेजा है.

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष बीत जाने पर बीजेपी पूरे भारत समेत काशी क्षेत्र के 16 जिलों में "परिवार संपर्क अभियान" चला रही है. पीएम के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को पीएम के प्रणाम पत्र के माध्यम से घर-घर पहुंचा रहे हैं. इसके लिए बूथ वाइज कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष और सीएम योगी के तीन वर्ष के कार्यकाल में हुए कामों के बारे में बता रहे हैं.

पीएम ने प्रणाम पत्र में क्या लिखा?
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रणाम पत्र के माध्यम से सभी काशीवासियों का आभार व्यक्त किया है. पीएम ने लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमणकाल में मैं आप तक नहीं पहुंच पा रहा हूं, लेकिन इस पत्र के माध्यम से आप सभी को प्रणाम करता हूं.

एक वर्ष 70 वर्षों पर भारी
इस बारे में बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि एक वर्ष का अभूतपूर्व कार्यकाल कहीं न कहीं 70 वर्षों के कार्यकाल पर भारी है. जो 70 वर्षो से कार्य लंबित पड़े थे उन्हें इस एक वर्ष में पूरा किया गया. धारा 370 और तीन तलाक समेत कई ऐसे मुद्दे जो भारत के लिए किसी कलंक से कम नहीं थे, इन्हें हटाया गया. इन्हीं उपलब्धियों के बारे में जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की पाती लोगों के घर-घर पहुंचाई जा रही है.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जब से वाराणसी से सांसद बने हैं तब से वह लगातार काशी की जनता से मिलते रहते हैं. वाराणसी का एक दौरा खत्म होते ही पीएम के वाराणसी आगमन के अगले दौरे की तारीख जल्द ही निश्चित हो जाती है. परंतु कोरोना की वजह से तीन महीनों से पीएम वाराणसी नहीं पहुंच सके. वहीं अब परिवार संपर्क अभियान के दौरान पीएम ने कार्यकर्ताओं के माध्यम से काशी की जनता को प्रणाम पत्र भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.