वाराणसी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार की देर शाम जिले के महमूरगंज स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचे. तय कार्यक्रम के मुताबिक कार्यकर्ताओं से संवाद करना था ,लेकिन कुछ देर कार्यकर्ताओं के साथ बैठने के बाद, शाह हाल से अंदर की तरफ चले गए. जहां पर किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया.
वाराणसी के चुनाव कार्यालय पहुंचे अमित शाह
- केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और लगभग आधा दर्जन विधायक मौजूद रहे.
- अमित शाह ने लगभग 20 मिनट तक कैबिनेट मंत्री और यूपी के मंत्रियों के साथ बातचीत किया.
- उसके बाद केंद्रीय कार्यालय से अमित शाह अपने दूसरे कार्यक्रम में शामिल होने चले गए.
- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सबसे हॉट सीट बनारस में तरफ प्रियंका गांधी का रोड शो और महागठबंधन की रैली होने जा रही है.
- ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वांचल सहित बिहार तक की रणनीति यहां से बना सकते हैं बंद कमरे में हुई बातचीत में कुछ महत्वपूर्ण और संगठन के लोग भी मौजूद रहे.