वाराणसी: केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा महासम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है. लोकसभा स्तर पर होने वाली जनसभाओं में 20 जून को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा प्रस्तावित है. इसमें विधानसभा क्षेत्र वाराणसी दक्षिणी, उत्तरी, कैंट, रोहनिया और सेवापुरी की जनता व कार्यकर्ता भाग लेंगे. 27 जून को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल उद्बोधन की तैयारियों के निमित्त गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा महानगर की बैठक हुई.
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने जानकारी दी कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तारीख में इस बार बदलाव हुआ है. अब यह कार्यक्रम इस माह के 18 जून को होगा. इसे भाजपा कार्यकर्ता पूर्व की भांति बूथ स्तर पर सुनेंगे. प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा के कारण इस माह इसमें परिवर्तन किया गया है.
जनसभा की तैयारियों की चर्चा करते हुए क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि काशीक्षेत्र की 14 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 14 जनसभाएं होंगी. वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की सभा अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है. क्योंकि, यहां के सांसद स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. अन्य लोकसभा क्षेत्रों की अपेक्षा यहां की तैयारियां और ज्यादा मजबूती से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 27 जून को पीएम मोदी वर्चुअल उद्बोधन के माध्यम से पूरे देश के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जिसे प्रत्येक मंडल में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखा व सुना जाएगा. इसके लिए आवश्यक है कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडल अंतर्गत कम से कम 2500 क्षमता वाले बड़े स्थान का चयन करें.
बैठक में आगामी दिनों में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों, लाभार्थी सम्मेलन, महाजनसंपर्क अभियान, वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक, कुछ विधानसभा क्षेत्रों में बचे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, योग दिवस, बलिदान दिवस इन सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए रूपरेखा तय की गई और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें: Ram Janmabhoomi: सीएम योगी ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, मंदिर निर्माण कार्यों का लिया जायजा