ETV Bharat / state

वाराणसी: BJP विधायक ने दलित बस्ती में 'अपनी पाठशाला' का किया शुभारंभ

यूपी के वाराणसी जिले में बीजेपी विधायक ने दलित बस्ती के बच्चों की पढ़ाई के लिए 'अपनी पाठशाला' की शुरुआत की है. रोहनिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने इस पाठशाला के जरिए बच्चों को पढ़-लिखकर जिंदगी में कुछ बनकर आगे बढ़ने की मुहिम शुरू की है.

रोहनिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह
रोहनिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 7:53 PM IST

वाराणसी: जिले के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा स्थित दलित बस्ती में सोमवार को दिवि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित 'अपनी पाठशाला' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलन कर 'अपनी पाठशाला' कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

varanasi news
बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने बच्चों को अपने अंदाज में पढ़ाया.

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस दलित बस्ती के गरीब असहायों के बच्चों को मुफ्त में कॉपी किताब के साथ पढ़ाई लिखाई के बारे में ध्यान देने वाले दिवि वेलफेयर सोसाइटी की इस नेक पहल 'अपनी पाठशाला' का प्रयास सराहनीय है. सबसे खास बात यह है कि इस पाठशाला के खुलने के बाद सरकार की तरफ से सब पढ़ें, सब बढ़ें का सपना भी साकार होगा. बच्चों को मुफ्त में शिक्षा के साथ उन्हें संस्कार और रहन-सहन की स्थिति और तौर-तरीकों से भी अवगत कराने का काम यहां पर किया जाएगा.

varanasi news
बीजेपी विधायक ने दलित बस्ती में खोली 'अपनी पाठशाला'

रोहनिया विधायक ने इस पाठशाला में बच्चों को अपने अंदाज में पढ़ा कर भी जिंदगी में आगे बढ़ने की शिक्षा प्रदान की. बच्चों को विधायक ने बताया कि आज के दौर में शिक्षा का क्या महत्व है. शिक्षा है तो सब कुछ है. इसलिए अपनी पाठशाला का यह कांसेप्ट विधानसभा के और क्षेत्रों में भी लागू हो इस पर वह जोड़ देंगे.

वाराणसी: जिले के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा स्थित दलित बस्ती में सोमवार को दिवि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित 'अपनी पाठशाला' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलन कर 'अपनी पाठशाला' कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

varanasi news
बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने बच्चों को अपने अंदाज में पढ़ाया.

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस दलित बस्ती के गरीब असहायों के बच्चों को मुफ्त में कॉपी किताब के साथ पढ़ाई लिखाई के बारे में ध्यान देने वाले दिवि वेलफेयर सोसाइटी की इस नेक पहल 'अपनी पाठशाला' का प्रयास सराहनीय है. सबसे खास बात यह है कि इस पाठशाला के खुलने के बाद सरकार की तरफ से सब पढ़ें, सब बढ़ें का सपना भी साकार होगा. बच्चों को मुफ्त में शिक्षा के साथ उन्हें संस्कार और रहन-सहन की स्थिति और तौर-तरीकों से भी अवगत कराने का काम यहां पर किया जाएगा.

varanasi news
बीजेपी विधायक ने दलित बस्ती में खोली 'अपनी पाठशाला'

रोहनिया विधायक ने इस पाठशाला में बच्चों को अपने अंदाज में पढ़ा कर भी जिंदगी में आगे बढ़ने की शिक्षा प्रदान की. बच्चों को विधायक ने बताया कि आज के दौर में शिक्षा का क्या महत्व है. शिक्षा है तो सब कुछ है. इसलिए अपनी पाठशाला का यह कांसेप्ट विधानसभा के और क्षेत्रों में भी लागू हो इस पर वह जोड़ देंगे.

Last Updated : Sep 20, 2020, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.