ETV Bharat / state

अनुसूचित जातियों को साधने के लिए बीजेपी यूपी में चलाएगी महाअभियान, प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया मूलमंत्र - Scheduled Caste Mahasammelan

यूपी में अनुसूचित जातियों को एकजुट करने के लिए बीजेपी अनुसूचित जाति महासम्मेलन (BJP Scheduled Castes Conference) आयोजित करेगी. इसकी तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने वाराणसी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई.

Etv Bharat
अनुसूचित जाति महासम्मेलन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 9:20 PM IST

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में भाजपा के सभी 6 संगठनात्मक क्षेत्रों में अनुसूचित महासम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा (काशी क्षेत्र) 27 अक्टूबर को अनुसूचित महासम्मेलन आयोजित करेगा. इसमें काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली प्रत्येक विधानसभा से 2 हजार लोग शामिल होंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अनुसूचित महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर काशी क्षेत्र के सभी 16 संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संयोजक, सह संयोजक की रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की.

etv bharat
अनुसूचित महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर काशी में बैठक.

देश में अनुसूचित वर्ग के सबसे ज्यादा सांसद और विधायकः इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा अनुसूचित वर्ग के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 9 वर्षों में अपनी अनेक योजनाओं के द्वारा अनुसूचित वर्ग के लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य किया है. आज पूरे देश में अनुसूचित वर्ग के सबसे ज्यादा सांसद और विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भाजपा के हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर से जुडे़ पांच स्थान जन्मस्थान महू, दीक्षा स्थल नागपुर, चौत्य-भूमि मुंबई, शिक्षा भूमि लंदन और महापरिनिर्वाण स्थल दिल्ली में स्मारकों के निर्माण कर पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है.

80 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पहले की सरकारें वोट बैंक के नाम पर भेदभाव करती थी. जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया. विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये लोग जनता को भ्रमित करते हैं कि भाजपा की सरकार बन जाएगी तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. संविधान बदल दिया जाएगा. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि जब-जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी, उसमें उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा योगदान होगा. 2024 में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर हमारी जीत होगी और पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

इसे भी पढे़-बस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- आर्य समाज फिर शुरू करे घर वापसी अभियान

जातीय जनगणना की मांग: वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने बिहार में जातीय जनगणना के बाद उत्तर प्रदेश में तमाम दलों की तरफ से जातीय जनगणना की मांग पर कहा कि बिहार सरकार ने किन नियमों के तहत जनगणना करवाई है. उसकी जानकारी मुझे नहीं है, लेकिन यह लोग जाति आबादी के लोग हैं. समाज में टकराव और तनाव पैदा करना इनका उद्देश्य है. भाजपा सामाजिक समरसता की बात करती है और हमारी जितनी भी योजनाएं हैं, हमारी पार्टी का जो संकल्प है उसे हम लोग लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इन लोगों की जो भी योजनाएं हैं जो भी उनकी प्लानिंग है वह परिवार बिरादरी और जातीय तक सीमित है. यह लोग पिछड़ा विरोधी हैं.

लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकारः भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि देश के सभी नागरिक खास तौर पर पिछड़े समाज के लोग सब जानते हैं कि समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह से लेकर अखिलेश सिंह यादव तक आरजेडी में लालू प्रसाद यादव से लेकर राबड़ी यादव से लेकर तेजस्वी यादव तक पहुंची यह जातीयवादी व परिवारवादी लोग हैं. जहां तक सहयोगी दलों की तरफ से जाती है, जनगणना के मांग की बात है लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि उनका अपना दल है. वह अपने दल के एजेंट के आधार पर चल रहे हैं. हमारा मिनिमम प्रोग्राम के तहत गठबंधन है. भारतीय जनता पार्टी की जो नीति है, वह गरीब कल्याण की है. अंतिम छोर पर बैठे विकास के लिए हर व्यक्ति तक कार्य पहुंचे यह देखना हमारा कर्तव्य है.आरक्षण की जो भी व्यवस्था है, हमारे पिछड़े वर्गों में मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हैं. देश प्रदेश की और केंद्र सरकार के जो भी लाभार्थी पारक योजना है. .

यह भी पढ़े-Caste Census : डॉ. संजय निषाद ने कहा, 'भाजपा में निषाद समाज के कुछ विभीषण'

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में भाजपा के सभी 6 संगठनात्मक क्षेत्रों में अनुसूचित महासम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा (काशी क्षेत्र) 27 अक्टूबर को अनुसूचित महासम्मेलन आयोजित करेगा. इसमें काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली प्रत्येक विधानसभा से 2 हजार लोग शामिल होंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अनुसूचित महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर काशी क्षेत्र के सभी 16 संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संयोजक, सह संयोजक की रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की.

etv bharat
अनुसूचित महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर काशी में बैठक.

देश में अनुसूचित वर्ग के सबसे ज्यादा सांसद और विधायकः इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा अनुसूचित वर्ग के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 9 वर्षों में अपनी अनेक योजनाओं के द्वारा अनुसूचित वर्ग के लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य किया है. आज पूरे देश में अनुसूचित वर्ग के सबसे ज्यादा सांसद और विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भाजपा के हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर से जुडे़ पांच स्थान जन्मस्थान महू, दीक्षा स्थल नागपुर, चौत्य-भूमि मुंबई, शिक्षा भूमि लंदन और महापरिनिर्वाण स्थल दिल्ली में स्मारकों के निर्माण कर पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है.

80 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पहले की सरकारें वोट बैंक के नाम पर भेदभाव करती थी. जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया. विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये लोग जनता को भ्रमित करते हैं कि भाजपा की सरकार बन जाएगी तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. संविधान बदल दिया जाएगा. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि जब-जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी, उसमें उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा योगदान होगा. 2024 में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर हमारी जीत होगी और पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

इसे भी पढे़-बस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- आर्य समाज फिर शुरू करे घर वापसी अभियान

जातीय जनगणना की मांग: वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने बिहार में जातीय जनगणना के बाद उत्तर प्रदेश में तमाम दलों की तरफ से जातीय जनगणना की मांग पर कहा कि बिहार सरकार ने किन नियमों के तहत जनगणना करवाई है. उसकी जानकारी मुझे नहीं है, लेकिन यह लोग जाति आबादी के लोग हैं. समाज में टकराव और तनाव पैदा करना इनका उद्देश्य है. भाजपा सामाजिक समरसता की बात करती है और हमारी जितनी भी योजनाएं हैं, हमारी पार्टी का जो संकल्प है उसे हम लोग लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इन लोगों की जो भी योजनाएं हैं जो भी उनकी प्लानिंग है वह परिवार बिरादरी और जातीय तक सीमित है. यह लोग पिछड़ा विरोधी हैं.

लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकारः भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि देश के सभी नागरिक खास तौर पर पिछड़े समाज के लोग सब जानते हैं कि समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह से लेकर अखिलेश सिंह यादव तक आरजेडी में लालू प्रसाद यादव से लेकर राबड़ी यादव से लेकर तेजस्वी यादव तक पहुंची यह जातीयवादी व परिवारवादी लोग हैं. जहां तक सहयोगी दलों की तरफ से जाती है, जनगणना के मांग की बात है लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि उनका अपना दल है. वह अपने दल के एजेंट के आधार पर चल रहे हैं. हमारा मिनिमम प्रोग्राम के तहत गठबंधन है. भारतीय जनता पार्टी की जो नीति है, वह गरीब कल्याण की है. अंतिम छोर पर बैठे विकास के लिए हर व्यक्ति तक कार्य पहुंचे यह देखना हमारा कर्तव्य है.आरक्षण की जो भी व्यवस्था है, हमारे पिछड़े वर्गों में मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हैं. देश प्रदेश की और केंद्र सरकार के जो भी लाभार्थी पारक योजना है. .

यह भी पढ़े-Caste Census : डॉ. संजय निषाद ने कहा, 'भाजपा में निषाद समाज के कुछ विभीषण'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.