वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के 6 स्थानों से 19 दिसंबर को जनविश्वास यात्रा की शुरुआत की थी. इस यात्रा के जरिए भारतीय जनता पार्टी केंद्र की मोदी सरकार की 7 वर्ष एवं प्रदेश की योगी सरकार के 5 वर्षों की उपलब्धियों व जनहित में किए गए कार्यों को बताते हुए उनका विश्वास एवं आशीर्वाद प्राप्त करेगी. यह यात्रा आज वाराणसी में प्रवेश करेगी. जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ कई बीजेपी के वरिष्ठ नेता शहर के अलग-अलग स्थानों से रोड शो करेंगे.
जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं यात्रा प्रभारी प्रभात सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि काशी क्षेत्र की 19 दिसंबर को गाजीपुर से शुरू हुई जनविश्वास यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 29 दिसंबर को वाराणसी जिले की सेवापुरी विघानसभा के कपसेठी बाजार से पूर्वान्ह 10 बजे जिले में प्रवेश करेगी. यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
सेवापुरी विधानसभा से वाराणसी जिले में प्रवेश के बाद जनविश्वास यात्रा कपसेठी बाजार, कपसेठी चौराहा, तक्खु की बौली, बडौरा बाजार, जंसा चौराहा, कुरौना होते हुए रोहनियां विधानसभा में प्रवेश करेगी. जनविश्वास यात्रा रोहनियां विधानसभा के परमपुर रिंगरोड चौराहा, अकेलवां चौराहा, गंगापुर त्रिमुहानी, दाउदपुर बाजार, रोहनियां बाजार, मोढैला, मडुवाडीह होते हुए वाराणसी महानगर की कैंट विघानसभा क्षेत्र अंतर्गत भिखारीपुर से अपरान्ह लगभग 3 बजे महानगर सीमा में प्रवेश करेगी.
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय एवं महानगर यात्रा प्रभारी शोमनाथ मौर्या ने बताया कि जनविश्वास यात्रा का वाराणसी जिला व महानगर में भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं. केसरिया परिधान में महिलाए पुष्प वर्षा करते हुए आरती उतारेंगी. केसरिया पगड़ी धारण किए हुए किसान यात्रा के साथ साथ चलेंगे.
जनविश्वास यात्रा का वाराणसी महानगर की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में शाम को रोड शो होगा. जनविश्वास यात्रा का कैंट विधानसभा के भिखारीपुर के रास्ते महानगर में प्रवेश करेगी. भिखारीपुर से होते हुए यह यात्रा सुंदरपुर, नरिया, होते हुए मालवीय चौराहा लंका पहुंचेगी. जहां महामना पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा. उसके पश्चात यह यात्रा संत रविदास गेट, अस्सी चौराहा, बंगाली टोला इंटर कालेज, जंगमबाडी होते हुए वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा गोदोलिया पहुंचेगी. जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा.
जनविश्वास यात्रा दक्षिणी विधानसभा के गोदोलिया चौराहे से आगे बढ़ते हुए काशी विश्वनाथ धाम, चौक थाना, नीचीबाग महानगर कार्यालय होते हुए मैदागिन पहुंचेगी. जहां महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा व पूर्व प्रधानमंत्री पं. लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा. उसके पश्चात यात्रा लोहिया, कबीरचौरा, पिपलानी कटरा, रामकटोरा होते हुए लहुराबीर चौराहे पर पहुंचेगी. जहां चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण होगा. उसके पश्चात जनविश्वास यात्रा क्वींस कॉलेज होते हुए उत्तरी विधान सभा में प्रवेश करेगी.
जनविश्वास यात्रा का उत्तरी विधानसभा के तेलियाबाग क्षेत्र में भव्य स्वागत किया जाएगा. वहां से यह यात्रा अंधरापुल होते हुए स्वामी विवेकानंद स्मारक नदेसर पहुंचेगी. जहां प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके यह यात्रा अबेंडकर प्रतिमा, कचहरी पहुंचेगी. जहां संविधान निर्माता डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा. वहां से यह यात्रा अदर्ली बाजार, राजर्षि प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए कादम्बिनी लान शिवपुर में रात्रि विश्राम करेगी. 30 दिसंबर को वाराणसी से जौनपुर की सीमा में प्रवेश करेगी.
इसे भी पढे़ं- बरेली पहुंची 'जन विश्वास यात्रा', बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत