वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन एक विशेष तरीके से मनाने की पूरी योजना बनाई है. इसी के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नेत्र शिविर और सेवा सप्ताह के तहत एक आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को बुलाया गया है, जिनको नेत्र परीक्षण कराने के लिए सुदूर जाना पड़ता था. अब उन्हें दूर जाने की जरूरत नहीं है.
विशेष तरीके से मनाया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाना है.
- वहीं इसको भारतीय जनता पार्टी ने एक विशेष तौर पर बनाने की पूरी योजना बना रखी है.
- इसी के मद्देनजर आज वाराणसी के कपसेठी अंतर्गत गांव में एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
- इस शिविर को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के सारे कार्यकर्ता लयबद्ध और क्रमबद्ध तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नए नजर आए.
इसे भी पढ़ें-हिंदी दिवस: बदहाल पड़ी है हिंदी की सबसे प्राचीन पीठ नागरी प्रचारिणी सभा
जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उत्सव को हम सेवा के रूप में मना रहे हैं या बेहद ही खास है, प्रधानमंत्री का जन्मदिन इस तरीके मनाकर हम उन लोगों तक अपने सेवा भाव को पहुंचा सकते हैं, जो दूर सुदूर गांव में रहते हैं. यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है.
-सुनील ओझा, उत्तर प्रदेश सह प्रभारी भारतीय जनता पार्टी