वाराणासी : जिले के सेवापुरी बड़ागांव ब्लॉक क्षेत्र के मधुमखिया गांव सहित कई गांव के किसानों से मां वैष्णो बायोटेक कंपनी ने सोमवार तक 260 पशु पालकों से पशुओं का गोबर खरीदने का अनुबंध कर लिया है. वहीं मंगलवार से किसानों से गोबर खरीदने का कार्य शुरू हो जाएगा.
इस बात की जानकारी देते हुए मां वैष्णो बायोटेक कम्पनी के प्रबंधक आदर्श शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर गो आश्रय केंद्रों से गोबर खरीदने के लिए अनुबंध कर लिया गया है. जो एक रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदा जाएगा. कम्पनी के प्रबंधक श्री आदर्श शर्मा ने बताया कि गोबर से लकड़ी, दीपक, हवन सामग्री, मूर्तियां, खाद एवं अन्य उत्पाद बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इन गो शालाओं के युवाओं के लिए साप्ताहिक नि:शुल्क ट्रेनिंग का भी आयोजन किया जाएगा. युवाओं को स्वरोजगर से जोड़ने के लिए खादी ग्रामोद्योग की मदद से युवाओं को फंड भी मुहैया कराया जाएगा. इससे युवाओं और प्रवासियों को अपने ग्राम पंचायत में ही रोजगार का साधन मिल सकेगा. वहीं पशुपालन करने वाले किसानों की आय में भी वृद्धि होगी.
उन्होंने बताया कि हमारे साथ ऐसे युवा भी जुड़ सकते हैं जो किसानों का गोबर हमारे प्लांट तक पहुंचा सकें. उन्हें हम 50 पैसा अतिरिक्त भुगतान करेंगे. इस योजना से किसानों को तो लाभ मिलेगा ही, साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक नये रोजगार का साधन भी खुलेगा.