बहराइच/चंदौली : जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार ममेरे भाई थे. दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने ननिहाल गए थे, वहां से वापस लौटते समय पयागपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया. राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, हादसे के वक्त दो युवक वेद प्रकाश शुक्ला और सूरज पांडे एक ही बाइक पर सवार होकर अपने ननिहाल गए हुए थे. ननिहाल से लौट रहे थे कि तभी पयागपुर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से ठोकर मार दी और रौंदते हुए निकल गया.
परिजनों के मुताबिक, सड़क हादसे में वेद प्रकाश शुक्ला की मौके पर मौत हो गई और सूरज पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की मदद से घायल को मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल सूरज को एंबुलेंस से लखनऊ ट्राॅमा सेंटर ले जाया जा रहा था कि कैसरगंज के पास उसकी मौत हो गई. दोनों की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रभारी निरीक्षक थाना पयागपुर करुणाकर पांडे ने बताया कि बीती रात मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत मेडिकल कॉलेज बहराइच से लखनऊ ले जाते समय हो गई. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
चंदौली में पिकअप व ट्रैक्टर में टक्कर, नौ महिला मजदूर घायल : राबर्ट्सगंज-नौगढ़ मार्ग पर तेंदुआ गांव के समीप शनिवार की देर शाम पिकअप व विपरीत दिशा से ईंट लादकर जा रही ट्रैक्टर की आमने सामने हुए टक्कर हो गई. हादसे में पिकअप पर सवार नौ महिला मजदूर घायल हो गईं. जिन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं एक महिला मजदूर को हालत गंभीर होने पर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया है. इस मामले में नौगढ़ थाना प्रभारी कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोनभद्र से मिर्ची तोड़कर लौट रहीं महिला मजदूरों से भरी गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई. हादसे में नौ महिलाएं घायल हो गई हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्टर व पिकअप दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. विधिक कार्रवाई प्रचलित है.