ETV Bharat / state

वाराणसी में अब तक की सबसे बड़ी पार्किंग का गुरुवार को होगा लोकार्पण, पीएम देंगे सौगात - बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग का लोकार्पण

कल यानि की 23 दिसंबर को वाराणसी में पीएम मोदी का दौरा है. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वाराणसी में पार्किंग और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर को एक और बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग की भी सौगात कल मिलेगी. इस पार्किंग में 470 चार पहिया वाहन और 130 दो पहिया वाहन को खड़ा करने की क्षमता है.

बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग का लोकार्पण
बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग का लोकार्पण
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 10:56 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 23 दिसंबर को वाराणसी में आगमन हो रहा है. इस बार का प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद खास है, क्योंकि नए साल से पहले वाराणसी को डेढ़ घंटे के अंदर 2100 करोड़ रुपए की सौगात देने वाले हैं. इनमें कई शिलान्यास के कार्यक्रम हैं तो कई का लोकार्पण होना है. लोकार्पण होने वाली योजनाओं में स्मार्ट सिटी की तरफ से कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण योजना है बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग. यह योजना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बनारस बहुत ही कन्जस्टेड और जाम वाला शहर है. यहां पर कार से चलना और उसे कहीं भी सड़क पर पार्किंग करना एक सिर दर्द है.

महज 1 साल के अंदर वाराणसी की पार्किंग की समस्या का निराकरण हो चुका है. पहले गोदौलिया चौराहे पर टू व्हीलर पार्किंग, फिर टाउनहाल में टू व्हीलर और फोर व्हीलर पार्किंग, सर्किट हाउस में फोर व्हीलर टू व्हीलर पार्किंग और अब वाराणसी की चौथी बेसमेंट पार्किंग तैयार हो चुकी है. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर यदि आपको अपनी गाड़ी खड़ी करनी है तो 2 घंटे के 50 रुपये का भुगतान करना होगा. इतना ही नहीं इस डिजिटल एडवांस पार्किंग में आप अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह की ऐप के जरिए एडवांस बुकिंग भी कर सकते हैं.

बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग का लोकार्पण

यूजलेस पार्क का बेहतर इस्तेमाल

इस पूरी योजना के बारे में स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बनारस में जब पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिए जगह तलाशी जानी शुरू की गई तो बेनियाबाग पहले सामने आया. शहर के सबसे बड़े एरिया में यह पार्क बिल्कुल यूजलेस तरीके से शहर में था, जिसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा था. लगभग 13 एकड़ में फैले इस पार्क में 55 हजार स्क्वायर मीटर में यह पूरा क्षेत्र मौजूद था. इस स्थान पर अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने की योजना तैयार हुई और 16,500 स्क्वायर मीटर में बेनियाबाग अंडर ग्राउंड पार्किंग स्थल का काम शुरू हुआ.

400 से ज्यादा फोर व्हीलर और 130 टू व्हीलर होंगी पार्क
400 से ज्यादा फोर व्हीलर और 130 टू व्हीलर होंगी पार्क

इसे भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit : काम अधूरा लेकिन पीएम के हाथों लोकार्पण की तैयारियां हो गईं पूरी, ये रही सच्चाई

400 से ज्यादा फोर व्हीलर और 130 टू व्हीलर होंगी पार्क

जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक इस पार्किंग में 470 चार पहिया वाहन और 130 दो पहिया वाहन को खड़ा करने की क्षमता है. सबसे बड़ी बात यह है कि पार्किंग के निर्माण में भविष्य में बढ़ने वाली गाड़ियों को ध्यान रखते हुए अत्याधुनिक पार्किंग में हाइड्रोलिक सॉफ्ट कार पार्किंग सिस्टम का भी प्रोविजन किया गया है, जिसके लगने से यहां पर दोगुनी गाड़ियां खड़ी की जा सकेंगी. अंडरग्राउंड पार्किंग के ऊपर 13.5 एकड़ में खूबसूरत पार्क का निर्माण किया जा रहा है.

अब तक की सबसे बड़ी पार्किंग
अब तक की सबसे बड़ी पार्किंग

डिजिटल तरीके से कर सकेंगे एडवांस बुकिंग

सबसे बड़ी बात यह है कि इस पार्किंग को पूरी तरह से हाईटेक बनाया गया है. फायर फाइटिंग के इंतजाम के साथ ही हाइड्रोलिक पार्किंग की व्यवस्था और डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम की भी व्यवस्था की जा रही है. ऐप के जरिए आप यहां पर अपनी पार्किंग स्लॉट को बुक कर सकते हैं. पार्किंग खाली है या नहीं इसका पता आप ऐप के जरिए ही कर सकते हैं. आप यदि बाहर से आ रहे हैं और पार्किंग की व्यवस्था पहले से ही निर्धारित करनी है तो आप ऐप की मदद से एडवांस बुकिंग कर लेंगे. यह सिस्टम अभी लगाया जाना बाकी है. कार्यदाई संस्था को इसके लिए कहा गया है लेकिन, जल्द ही यह सिस्टम भी यहां पर शुरू होगा.

बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग
बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग

कार के 50 और बाइक के 20 रुपये

जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक लोगों की पॉकेट को ध्यान में रखते हुए यहां पर गाड़ियों की पार्किंग के लिए रेट निर्धारित किए जाएंगे. टाउनहाल में 2 घंटे की कार पार्किंग का 50 रुपये और बाइक पार्किंग का 20 रुपये लिया जाता है और घंटे के हिसाब से फिर चार्ज बढ़ता जाता है. ऐसा ही सिस्टम यहां पर भी लागू रहेगा, ताकि लोग ज्यादा खर्च किए बिना अपनी महंगी गाड़ियों को सुरक्षित भी रख सकें और शहर को जाम से निजात मिल सके.

पहले से है पार्किंग की व्यवस्था

इस नई पार्किंग से पहले बनारस में पहले से ही कई नई पार्किंग हाल ही में शुरू की गई है. इनमें गोदौलिया चौराहे पर 375 टू व्हीलर पार्किंग, टाउनहाल में 230 फोर व्हीलर और 170 टू व्हीलर पार्किंग, सर्किट हाउस में लगभग 200 से ज्यादा फोर व्हीलर और 120 से ज्यादा टू व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था मौजूद है. इस नई पार्किंग के बाद बनारस के अलग-अलग क्षेत्र में कुल चार बड़ी पार्किंग उपलब्ध हो गई हैं.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 23 दिसंबर को वाराणसी में आगमन हो रहा है. इस बार का प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद खास है, क्योंकि नए साल से पहले वाराणसी को डेढ़ घंटे के अंदर 2100 करोड़ रुपए की सौगात देने वाले हैं. इनमें कई शिलान्यास के कार्यक्रम हैं तो कई का लोकार्पण होना है. लोकार्पण होने वाली योजनाओं में स्मार्ट सिटी की तरफ से कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण योजना है बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग. यह योजना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बनारस बहुत ही कन्जस्टेड और जाम वाला शहर है. यहां पर कार से चलना और उसे कहीं भी सड़क पर पार्किंग करना एक सिर दर्द है.

महज 1 साल के अंदर वाराणसी की पार्किंग की समस्या का निराकरण हो चुका है. पहले गोदौलिया चौराहे पर टू व्हीलर पार्किंग, फिर टाउनहाल में टू व्हीलर और फोर व्हीलर पार्किंग, सर्किट हाउस में फोर व्हीलर टू व्हीलर पार्किंग और अब वाराणसी की चौथी बेसमेंट पार्किंग तैयार हो चुकी है. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर यदि आपको अपनी गाड़ी खड़ी करनी है तो 2 घंटे के 50 रुपये का भुगतान करना होगा. इतना ही नहीं इस डिजिटल एडवांस पार्किंग में आप अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह की ऐप के जरिए एडवांस बुकिंग भी कर सकते हैं.

बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग का लोकार्पण

यूजलेस पार्क का बेहतर इस्तेमाल

इस पूरी योजना के बारे में स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बनारस में जब पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिए जगह तलाशी जानी शुरू की गई तो बेनियाबाग पहले सामने आया. शहर के सबसे बड़े एरिया में यह पार्क बिल्कुल यूजलेस तरीके से शहर में था, जिसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा था. लगभग 13 एकड़ में फैले इस पार्क में 55 हजार स्क्वायर मीटर में यह पूरा क्षेत्र मौजूद था. इस स्थान पर अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने की योजना तैयार हुई और 16,500 स्क्वायर मीटर में बेनियाबाग अंडर ग्राउंड पार्किंग स्थल का काम शुरू हुआ.

400 से ज्यादा फोर व्हीलर और 130 टू व्हीलर होंगी पार्क
400 से ज्यादा फोर व्हीलर और 130 टू व्हीलर होंगी पार्क

इसे भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit : काम अधूरा लेकिन पीएम के हाथों लोकार्पण की तैयारियां हो गईं पूरी, ये रही सच्चाई

400 से ज्यादा फोर व्हीलर और 130 टू व्हीलर होंगी पार्क

जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक इस पार्किंग में 470 चार पहिया वाहन और 130 दो पहिया वाहन को खड़ा करने की क्षमता है. सबसे बड़ी बात यह है कि पार्किंग के निर्माण में भविष्य में बढ़ने वाली गाड़ियों को ध्यान रखते हुए अत्याधुनिक पार्किंग में हाइड्रोलिक सॉफ्ट कार पार्किंग सिस्टम का भी प्रोविजन किया गया है, जिसके लगने से यहां पर दोगुनी गाड़ियां खड़ी की जा सकेंगी. अंडरग्राउंड पार्किंग के ऊपर 13.5 एकड़ में खूबसूरत पार्क का निर्माण किया जा रहा है.

अब तक की सबसे बड़ी पार्किंग
अब तक की सबसे बड़ी पार्किंग

डिजिटल तरीके से कर सकेंगे एडवांस बुकिंग

सबसे बड़ी बात यह है कि इस पार्किंग को पूरी तरह से हाईटेक बनाया गया है. फायर फाइटिंग के इंतजाम के साथ ही हाइड्रोलिक पार्किंग की व्यवस्था और डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम की भी व्यवस्था की जा रही है. ऐप के जरिए आप यहां पर अपनी पार्किंग स्लॉट को बुक कर सकते हैं. पार्किंग खाली है या नहीं इसका पता आप ऐप के जरिए ही कर सकते हैं. आप यदि बाहर से आ रहे हैं और पार्किंग की व्यवस्था पहले से ही निर्धारित करनी है तो आप ऐप की मदद से एडवांस बुकिंग कर लेंगे. यह सिस्टम अभी लगाया जाना बाकी है. कार्यदाई संस्था को इसके लिए कहा गया है लेकिन, जल्द ही यह सिस्टम भी यहां पर शुरू होगा.

बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग
बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग

कार के 50 और बाइक के 20 रुपये

जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक लोगों की पॉकेट को ध्यान में रखते हुए यहां पर गाड़ियों की पार्किंग के लिए रेट निर्धारित किए जाएंगे. टाउनहाल में 2 घंटे की कार पार्किंग का 50 रुपये और बाइक पार्किंग का 20 रुपये लिया जाता है और घंटे के हिसाब से फिर चार्ज बढ़ता जाता है. ऐसा ही सिस्टम यहां पर भी लागू रहेगा, ताकि लोग ज्यादा खर्च किए बिना अपनी महंगी गाड़ियों को सुरक्षित भी रख सकें और शहर को जाम से निजात मिल सके.

पहले से है पार्किंग की व्यवस्था

इस नई पार्किंग से पहले बनारस में पहले से ही कई नई पार्किंग हाल ही में शुरू की गई है. इनमें गोदौलिया चौराहे पर 375 टू व्हीलर पार्किंग, टाउनहाल में 230 फोर व्हीलर और 170 टू व्हीलर पार्किंग, सर्किट हाउस में लगभग 200 से ज्यादा फोर व्हीलर और 120 से ज्यादा टू व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था मौजूद है. इस नई पार्किंग के बाद बनारस के अलग-अलग क्षेत्र में कुल चार बड़ी पार्किंग उपलब्ध हो गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.