वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन को लेकर आये दिन लापरवाही देखने को मिल रही है. दरअसल, बुधवार को विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से वैक्सीन को बाबतपुर एयरपोर्ट लाया गया. यहां से वैक्सीन सेंटर तक ले जाने के लिए कई गाड़ियां लगाई गई थी. जिसमें से एक गाड़ी का फिटनेस 2006 में ही खत्म हो गया था. जिस वैक्सीन को सुरक्षित पहुंचाने के लिए सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है. उसी को सेंटर तक ले जाने में स्थानीय प्रशासन की इतनी बढ़ी लापरवाही सिस्टम को कटघरे में खड़ा करने के लिए काफी है.
डमी वैक्सीन को साइकिल से ले आया स्वास्थ्यकर्मी
अभी हाल ही में ड्राई रन के दिन यहीं से साइकिल के भरोसे कोरोना वैक्सीन को लाने की तस्वीर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बावजूद दोबारा लापरवाही स्वास्थ्य महकमे की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करती है. 16 जनवरी के दिन पीएम नरेंद्र मोदी के टीकाकरण का शुभारंभ करने के बाद पूरे भारत में कोरोना वैक्सीन का लगना शुरू हो जायेगा. इसके बावजूद उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में बार-बार की जा रही लापरवाही स्वास्थ्य महकमे की बेपरवाही की पोल खोल रही है.
पीएम के संसदीय क्षेत्र में वैक्सीन की पहली खेप
लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से शहर के कई सेंटरों तक वैक्सीन की पहली खेप पहुंचाई गई. इसको लेकर एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जिस वैन से वैक्सीन पहुंचाई गई. उसकी फिटनेस खत्म हो चुकी थी. आरटीओ की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक वैन की फिटनेस साल 2006 में ही खत्म हो गई थी.
जोरों पर वैक्सीन डोज देने की तैयारी
जिले में 16 जनवरी से कोरोना वायरस की वैक्सीन डोज देने की तैयारियां जोरों पर चल रहा है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बुधवार को कानपुर से वाराणसी के लिए विस्तारा एयरलाइन से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची. जिसमें कुल 16 बॉक्स हैं. इसमें करीब 14 जिलों के लिए एक लाख 85 हजार डोज लाई गई है. वैक्सीन को लेकर यहां बड़ी लापरवाही दिखी. दरअसल, जिस वैन से वैक्सीन पहुंचाई गई, उसकी फिटनेस खत्म हो चुकी है. आरटीओ (RTO) की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक वैन की फिटनेस साल 2006 में ही खत्म हो गई है. गाड़ी नम्बर UP65AG0021 नंबर वाली वैन साढ़े सोलह साल से भी ज्यादा पुरानी है. इसकी फिटनेस 12 मई, 2006 तक वैलिड थी. इस हिसाब से वैन की फिटनेस खत्म हुए करीब पंद्रह साल होने को है.