वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले छात्रों ने हैदराबाद के छात्र रोहित वेमुला की बरसी पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. 17 जनवरी 2016 को हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला का मृत शरीर मिला था.
संविधान की छात्रों ने ली शपथ
इस घटना के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो हुए थे. वहीं आज बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने संविधान की शपथ लेते हुए मृत छात्र रोहित को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद रोहित वेमुला के आखरी खत को भी पढ़ा. छात्रों का कहना था कि जिस तरह से रोहित वेमुला के साथ हुआ, वह गलत है. रोहित को आज भी इंसाफ नहीं मिला है.
छात्र नीरज ने कहा
छात्र नीरज ने बताया कि आज हम लोग ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले रोहित वेमुला की शहादत को याद कर रहे हैं. उनके आखरी खत को पढ़ा है. इस समय देश के विश्वविद्यालयों में सरकार छात्रों का दमन कर रही है. हम सभी एनआरसी और सीएए पर चर्चा के लिए बैठे हैं.