वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और एजुकेशन डिपार्टमेंट के डीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश में शासन व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पा रही है. हाल में हुई घटना से आप बीजेपी का हाल देख सकते हैं. छात्रों ने बताया कि बीएचयू एजुकेशन विभाग के डीन आरपी शुक्ला ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है, जिसके विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे हैं.
बीएचयू के छात्रों का आक्रोश-
- पीड़िता ने बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाया है, फिर भी विधायक को कोई सजा नहीं मिली.
- बीजेपी विधायक पर मामला दर्ज है, लेकिन विधायक को बीजेपी से निष्कासित नहीं किया गया है.
- पीड़िता और उसके परिवार वालों पर जानलेवा हमला किया गया फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बीएचयू के डीन पर छेड़छाड़ का आरोप-
बीएचयू के छात्रों ने बताया कि बीएचयू एजुकेशन विभाग के डीन आरपी शुक्ला पर एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ भी कर सकते हैं. इसलिए हम लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए मौन धारण कर हम लोग निष्कासन की मांग कर रहे हैं.
बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश में शासन व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पा रही है, जिसके विरोध में हम बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और बीएचयू एजुकेशन विभाग के डीन आरपी शुक्ला के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
नीरज, छात्र, बीएचयू