ETV Bharat / state

बीएचयू बवाल: समर्थन में आईं छात्राएं, वीसी से की इस्तीफे की मांग - बिरला छात्रावास

यूपी के वाराणसी के बीएचयू में छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद विश्वविद्यालय का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है. लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों के समर्थन में अब अन्य छात्रावास के छात्र-छात्राएं भी उतर आए हैं.

विरोध प्रदर्शन करते छात्र-छात्राएं.
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 5:29 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शुरू हुआ बवाल अब तूल पकड़ता दिख रहा है. बिरला छात्रावास और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय का माहौल लगातार बिगड़ता ही जा रहा है. लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों के समर्थन में अब अन्य छात्रावास के छात्र-छात्राएं भी उतर चुके हैं. छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय में छात्रों पर जो लाठीचार्ज हुआ है, उसी का विरोध करने के लिए हम सब छात्राएं एक जुट हुई हैं.

विरोध प्रदर्शन करते छात्र-छात्राएं.

बीएचयू में बिरला छात्रावास और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों में जमकर मारपीट हुई. दोनों ही तरफ से पत्थर और पेट्रोल बम भी चलाए गए. इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवी छात्रों को बलपूर्वक छात्रावास के अंदर किया था. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने धरने पर बैठे छात्रों को लाठियों से मारा और उनके ऊपर बल प्रयोग किया है, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी.


छात्रों की तरफ से कोई भी अभद्रता पुलिस प्रशासन के साथ नहीं की गई थी, लेकिन कुछ छात्रों को जबरदस्ती गिरफ्तार कर विश्वविद्यालय से ले जाया गया और अब तक उन छात्रों की कोई खबर नहीं है. छात्र-छात्राएं पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन से नाराज होकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर इकट्ठे हुए हैं और वाइस चांसलर व पुलिस प्रशासन के खिलाफ पोस्टर चस्पाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


छात्राओं की मांग है कि विश्विद्यालय के कैम्पस से सभी तरीके की फोर्स हटा दी जाए और तानाशाही खत्म की जाए. लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन में अब छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर और चीफ प्रॉक्टर से इस्तीफे की मांग की हैं. वहीं इस बात की गुहार भी लगाई है कि क्षेत्रीय थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को बर्खास्त किया जाए.

ये् भी पढ़ें- BHU में बवाल: पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास को खाली कराया


छात्रों का कहना है कि उपद्रव कुछ लोगों ने किया था, जो हर बार ऐसा करते हैं और दंड सबको मिलता है. इतनी रात को छात्रावास खाली कराने के बाद पुलिस ने यह भी नहीं सोचा है कि छात्र कहां जाएंगे. एक महीने बाद हमारी परीक्षा है विश्वविद्यालय प्रशासन को इस समय हमारा साथ देना चाहिए था. बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में कला संकाय और विभिन्न विभाग के कुल 300 छात्र रहते हैं, जिनको देर रात पुलिस ने बाहर निकालकर छात्रावास सीज कर दिया है.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शुरू हुआ बवाल अब तूल पकड़ता दिख रहा है. बिरला छात्रावास और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय का माहौल लगातार बिगड़ता ही जा रहा है. लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों के समर्थन में अब अन्य छात्रावास के छात्र-छात्राएं भी उतर चुके हैं. छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय में छात्रों पर जो लाठीचार्ज हुआ है, उसी का विरोध करने के लिए हम सब छात्राएं एक जुट हुई हैं.

विरोध प्रदर्शन करते छात्र-छात्राएं.

बीएचयू में बिरला छात्रावास और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों में जमकर मारपीट हुई. दोनों ही तरफ से पत्थर और पेट्रोल बम भी चलाए गए. इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवी छात्रों को बलपूर्वक छात्रावास के अंदर किया था. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने धरने पर बैठे छात्रों को लाठियों से मारा और उनके ऊपर बल प्रयोग किया है, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी.


छात्रों की तरफ से कोई भी अभद्रता पुलिस प्रशासन के साथ नहीं की गई थी, लेकिन कुछ छात्रों को जबरदस्ती गिरफ्तार कर विश्वविद्यालय से ले जाया गया और अब तक उन छात्रों की कोई खबर नहीं है. छात्र-छात्राएं पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन से नाराज होकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर इकट्ठे हुए हैं और वाइस चांसलर व पुलिस प्रशासन के खिलाफ पोस्टर चस्पाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


छात्राओं की मांग है कि विश्विद्यालय के कैम्पस से सभी तरीके की फोर्स हटा दी जाए और तानाशाही खत्म की जाए. लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन में अब छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर और चीफ प्रॉक्टर से इस्तीफे की मांग की हैं. वहीं इस बात की गुहार भी लगाई है कि क्षेत्रीय थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को बर्खास्त किया जाए.

ये् भी पढ़ें- BHU में बवाल: पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास को खाली कराया


छात्रों का कहना है कि उपद्रव कुछ लोगों ने किया था, जो हर बार ऐसा करते हैं और दंड सबको मिलता है. इतनी रात को छात्रावास खाली कराने के बाद पुलिस ने यह भी नहीं सोचा है कि छात्र कहां जाएंगे. एक महीने बाद हमारी परीक्षा है विश्वविद्यालय प्रशासन को इस समय हमारा साथ देना चाहिए था. बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में कला संकाय और विभिन्न विभाग के कुल 300 छात्र रहते हैं, जिनको देर रात पुलिस ने बाहर निकालकर छात्रावास सीज कर दिया है.

Intro:डेस्क के ध्यानार्थ

वाराणसी में हो रहे BHU कैंपस के विरोध प्रदर्शन का फॉलो अपBody:इस खबर की स्क्रिप्ट और वॉक थ्रू मोजो से भेज दिए गए हैं, कुछ ज़रूर विसुअल्स ओर बाइट यहां से ले लें।

Regards
Arnima Dwivedi
Varanasi
7523863236Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.