वाराणसी: कोरोना के कहर से हर कोई परेशान है. ऐसे में सर्व शिक्षा की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को नोटिस जारी कर हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए हैं. बीएचयू प्रशासन के इस आदेश के बाद हॉस्टल में रह रहे छात्रों में नाराजगी है.
बता दे कि लॉकडाउन के कारण विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में सैकड़ों छात्र रह रहे हैं. छात्रों की मानें तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने जबरिया छात्रों पर दबाव बनाकर उनसे हॉस्टल खाली करा रहा है.
छात्रों ने बताया लॉकडाउन में सरकार और शासन लोगों को घरों में रहने को कह रहा है तो विश्वविद्यालय प्रशासन अपने तुगलकी फरमान जारी कर उन्हें इस मुश्किल समय में घर भेज रहा है.
इसे भी पढ़ें:-मथुरा: योगी सरकार पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
विश्वविद्यालय प्रशासन का तुगलकी फरमान है. 48 घंटे के अंदर हमें हॉस्टल खाली करने को कहा जा रहा है. यूजीसी की गाइड लाइन है कि बिना हमारे अनुमति के ऐसा नहीं हो सकता.
अभिषेक,छात्र,बीएचयूजिस तरह विश्वविद्यालय प्रशासन तानाशाह रवैया अपना रहा है. यह बिल्कुल गलत है.
विवके,छात्र,बीएचयू