वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' की बात को बीएचयू के एक छात्र ने आत्मसात कर लिया. छात्र सौरभ श्रीवास्तव अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से लोगों में संदेश पहुंचा रहे हैं.
छात्र सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के सांसद, डीएम, पीएम मोदी व सीएम योगी सहित तमाम लोगों की पेंटिंग्स बनाई हैं. ये पेंटिंग्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. छात्र ने पेंटिंग बनाकर आत्मनिर्भर भारत का ऐलान किया है और लोग इस संदेश को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रकला के क्षेत्र से पीएम मोदी का सहयोग करने के लिए बीएचयू के छात्र हमेशा तत्पर रहेंगे. हम सब एक नया 'आत्मनिर्भर भारत' बनाने के लिए अपना संपूर्ण योगदान देंगे. देश का हर युवा प्रधानमंत्री मोदी के साथ है.