वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एक छात्रा प्रीति कुमारी इन दिनों अपने हुनर के जरिये सुर्खियां बटोर रही हैं. बीएचयू फाइन आर्ट्स की छात्रा की प्रीति ने एक दो बार नहीं बल्कि 50181 बार राम नाम लिखकर भगवान राम और मां जानकी की सुंदर चित्र कैनवास पर उकेरा है. इस सुंदर चित्र को बनाने के लिए एक 11 घंटे का समय भी लगा है. अब प्रीति की कृति वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज हो चुकी है.
प्रीति बीएचयू फाइन आर्ट्स की स्टूडेंट है. उसके हाथ एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. जिसके वजह से उसका एक हाथ भी नहीं काम करता है. डॉक्टरों ने प्रीति को बताया कि ट्यूमर के कारण होने वाली यह दिक्कत धीरे-धीरे उसकी बॉडी में फैल रही है. इस विषम परिस्थिति से लड़ने के लिए उसने पेटिंग्स को अपना हथियार बनाया. एक हाथ के बेकाम होने पर भी प्रीति ने दूसरे हाथ से कैनवस पर ऐसा जादू किया कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए. उनकी मेंटर पूनम राय ने एक हाथ से पेटिंग बनाने के लिए हौसला बढ़ाया. इसकी शुरुआत उसने श्रीराम के नाम से की.
![Lord ram painting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-1-bhu-sudent-unic-peting-vis-with-byte-up10036_19012023091609_1901f_1674099969_465.jpg)
प्रीति कुमारी ने बताया कि उसने भगवान राम के नाम से सीताराम की पेंटिंग बना दी, जिसमें 50181 बार राम नाम लिखा है. इस पेंटिंग को कैनवास में उकेरने में ही कुल 11 घंटे लगे. वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. वह इसके लिए प्रेरणा वाराणसी की पूनम राय से मिली. पूनम भी देश की बेहतरीन फाइन आर्ट कलाकार हैं और उनके नाम से वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है.
पूनम राय ने बताया कि उन्हें जब प्रीति के बारे में पता चला तो उन्होंने मदद करने की ठान ली. पूनम राय ने प्रीति को राम नाम लिखकर कैनवास पर पेंटिंग बनाने का असाइनमेंट दिया. प्रीति ने महज 11 घंटे में भगवान राम के सुंदर चित्र को एक हाथ से बना दिया. उसका हुनर देखकर पूनम भी हैरान रह गई.
प्रीति की मेहनत और प्रतिभा देखकर मेंटर पूनम राय ने उसे इलाज, पढ़ाई और पेंटिंग की कला को निखारने में मदद का भरोसा दिया है. प्रीति ने ईटीवी भारत को बताया कि वह आने वाले दिनों में और भी ऐसे काम करना चाहती हैं, जिससे विश्वविद्यालय के साथ माता-पिता और गुरुजनों का नाम हो.
पढ़ें : नए साल के पहले पखवाड़े में बाबा विश्वनाथ धाम में 26 लाख भक्तों ने लगाई हाजिरी