ETV Bharat / state

Lord ram painting : बीएचयू की प्रीति ने 50181 बार लिखा राम का नाम और बन गई अनोखी पेंटिंग - वाराणसी में प्रीति की पेंटिंग

जब शरीर में कोई तकलीफ होती है तो अक्सर लोगों का हौसला टूट जाता है, मगर वाराणसी की प्रीति कुमारी ऐसे लोगों में शुमार नहीं है. एक हाथ से अक्षम होने के बावजूद प्रीति ने 50181 बार राम का नाम लिखकर सीताराम की पेटिंग बना दी. जानिए प्रीति के हौसले की कहानी...

Etv Bharat Lord Ram name 50181 times
Etv Bharat Lord Ram name 50181 times
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 1:36 PM IST

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एक छात्रा प्रीति कुमारी इन दिनों अपने हुनर के जरिये सुर्खियां बटोर रही हैं. बीएचयू फाइन आर्ट्स की छात्रा की प्रीति ने एक दो बार नहीं बल्कि 50181 बार राम नाम लिखकर भगवान राम और मां जानकी की सुंदर चित्र कैनवास पर उकेरा है. इस सुंदर चित्र को बनाने के लिए एक 11 घंटे का समय भी लगा है. अब प्रीति की कृति वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज हो चुकी है.

प्रीति बीएचयू फाइन आर्ट्स की स्टूडेंट है. उसके हाथ एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. जिसके वजह से उसका एक हाथ भी नहीं काम करता है. डॉक्टरों ने प्रीति को बताया कि ट्यूमर के कारण होने वाली यह दिक्कत धीरे-धीरे उसकी बॉडी में फैल रही है. इस विषम परिस्थिति से लड़ने के लिए उसने पेटिंग्स को अपना हथियार बनाया. एक हाथ के बेकाम होने पर भी प्रीति ने दूसरे हाथ से कैनवस पर ऐसा जादू किया कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए. उनकी मेंटर पूनम राय ने एक हाथ से पेटिंग बनाने के लिए हौसला बढ़ाया. इसकी शुरुआत उसने श्रीराम के नाम से की.

Lord ram painting
वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज हो गई प्रीति कुमारी की पेटिंग

प्रीति कुमारी ने बताया कि उसने भगवान राम के नाम से सीताराम की पेंटिंग बना दी, जिसमें 50181 बार राम नाम लिखा है. इस पेंटिंग को कैनवास में उकेरने में ही कुल 11 घंटे लगे. वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. वह इसके लिए प्रेरणा वाराणसी की पूनम राय से मिली. पूनम भी देश की बेहतरीन फाइन आर्ट कलाकार हैं और उनके नाम से वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है.
पूनम राय ने बताया कि उन्हें जब प्रीति के बारे में पता चला तो उन्होंने मदद करने की ठान ली. पूनम राय ने प्रीति को राम नाम लिखकर कैनवास पर पेंटिंग बनाने का असाइनमेंट दिया. प्रीति ने महज 11 घंटे में भगवान राम के सुंदर चित्र को एक हाथ से बना दिया. उसका हुनर देखकर पूनम भी हैरान रह गई.

प्रीति की मेहनत और प्रतिभा देखकर मेंटर पूनम राय ने उसे इलाज, पढ़ाई और पेंटिंग की कला को निखारने में मदद का भरोसा दिया है. प्रीति ने ईटीवी भारत को बताया कि वह आने वाले दिनों में और भी ऐसे काम करना चाहती हैं, जिससे विश्वविद्यालय के साथ माता-पिता और गुरुजनों का नाम हो.

पढ़ें : नए साल के पहले पखवाड़े में बाबा विश्वनाथ धाम में 26 लाख भक्तों ने लगाई हाजिरी

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एक छात्रा प्रीति कुमारी इन दिनों अपने हुनर के जरिये सुर्खियां बटोर रही हैं. बीएचयू फाइन आर्ट्स की छात्रा की प्रीति ने एक दो बार नहीं बल्कि 50181 बार राम नाम लिखकर भगवान राम और मां जानकी की सुंदर चित्र कैनवास पर उकेरा है. इस सुंदर चित्र को बनाने के लिए एक 11 घंटे का समय भी लगा है. अब प्रीति की कृति वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज हो चुकी है.

प्रीति बीएचयू फाइन आर्ट्स की स्टूडेंट है. उसके हाथ एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. जिसके वजह से उसका एक हाथ भी नहीं काम करता है. डॉक्टरों ने प्रीति को बताया कि ट्यूमर के कारण होने वाली यह दिक्कत धीरे-धीरे उसकी बॉडी में फैल रही है. इस विषम परिस्थिति से लड़ने के लिए उसने पेटिंग्स को अपना हथियार बनाया. एक हाथ के बेकाम होने पर भी प्रीति ने दूसरे हाथ से कैनवस पर ऐसा जादू किया कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए. उनकी मेंटर पूनम राय ने एक हाथ से पेटिंग बनाने के लिए हौसला बढ़ाया. इसकी शुरुआत उसने श्रीराम के नाम से की.

Lord ram painting
वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज हो गई प्रीति कुमारी की पेटिंग

प्रीति कुमारी ने बताया कि उसने भगवान राम के नाम से सीताराम की पेंटिंग बना दी, जिसमें 50181 बार राम नाम लिखा है. इस पेंटिंग को कैनवास में उकेरने में ही कुल 11 घंटे लगे. वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. वह इसके लिए प्रेरणा वाराणसी की पूनम राय से मिली. पूनम भी देश की बेहतरीन फाइन आर्ट कलाकार हैं और उनके नाम से वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है.
पूनम राय ने बताया कि उन्हें जब प्रीति के बारे में पता चला तो उन्होंने मदद करने की ठान ली. पूनम राय ने प्रीति को राम नाम लिखकर कैनवास पर पेंटिंग बनाने का असाइनमेंट दिया. प्रीति ने महज 11 घंटे में भगवान राम के सुंदर चित्र को एक हाथ से बना दिया. उसका हुनर देखकर पूनम भी हैरान रह गई.

प्रीति की मेहनत और प्रतिभा देखकर मेंटर पूनम राय ने उसे इलाज, पढ़ाई और पेंटिंग की कला को निखारने में मदद का भरोसा दिया है. प्रीति ने ईटीवी भारत को बताया कि वह आने वाले दिनों में और भी ऐसे काम करना चाहती हैं, जिससे विश्वविद्यालय के साथ माता-पिता और गुरुजनों का नाम हो.

पढ़ें : नए साल के पहले पखवाड़े में बाबा विश्वनाथ धाम में 26 लाख भक्तों ने लगाई हाजिरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.