वाराणसी : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाकुंभ पहुंचे थे. महाकुंभ में स्नान के बाद अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के साथ ही वाराणसी में नौका विहार भी किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि जो लोग कर्म करते हैं उन्हीं को देश और इतिहास याद रखता है, योगी जी ने कर्म किया है. अखिलेश और विपक्ष सिर्फ बयानबाजी करके बेवजह की बातें करते हैं.
शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचे थे. रात में शयन आरती के वक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया. इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी उनके साथ थे. बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन के बाद उन्होंने गंगा में नौका विहार भी किया और रात के वक्त काशी की भव्यता और दिव्यता को निहारा.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाकुंभ का बहुत अच्छा अनुभव रहा, मैं बहुत अभीभूत हूं और मैं खुद को धन्य मानता हूं. महाकुंभ पर अखिलेश यादव के उठाए जा रहे सवाल पर बोले आरोप लगाने वालों को इतिहास याद नहीं रखता. इतिहास उन्हें याद रखता है जो कर्म करते हैं. योगी आदित्यनाथ जी ने पुरुषार्थ दिखाया है, इतिहास उनको याद रखेगा. वहीं, वक्फ बोर्ड पर अखिलेश यादव की तरफ से उठाए गए सवाल पर देवेंद्र फडणवीस बोले कि अगर अभी भी नहीं सुधरेंगे यह लोग तो ऐसे ही रहेंगे.
यह भी पढ़ें : संत प्रेमानंद महाराज की एडवाइजरी; झांसे में न आएं, हमारी कोई अन्य शाखा नहीं, हम कंठी-माला नहीं बेचते