ETV Bharat / state

बीएचयू स्टूडेंट ने एंबुलेंस चालक से मांगे रुपये, दो गिरफ्तार

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पुलिस में दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें से एक बीएचयू का छात्र है. पुलिस ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ अपरहण और फिरौती का मामला दर्ज किया है.

बीएचयू.
बीएचयू.
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 3:31 AM IST

वाराणसीः बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के प्राइवेट एंबुलेंस कर्मी से अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि दोनों आरोपियों ने एंबुलेंस चालक का अपहरण कर दस हजार रुयये की मांग की थी.इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्रों पर लगा गुंडा टैक्स वसूलने का आरोप

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्राइवेट एंबुलेंस कर्मी से गुंडा टैक्स वसूलने का कोई नया मामला नहीं है. आए दिन सरस्वती पूजा पर छात्रों पर प्राइवेट एंबुलेंस कर्मी एवं दवा की दुकानों से गुंडा टैक्स वसूलने का आरोप लगता है. इसे लेकर अक्सर छात्रों दुकानदारों और एंबुलेंस कर्मियों में बवाल होता है.

सर सुदंर चिकित्सालय.
सर सुदंरलाल चिकित्सालय.

छात्र को भेजा जेल

एंबुलेंस चालक हीरा के रिश्तेदार ने जीवन सिंह के लिखित तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया. इनमें आशीष यादव, संदीप कुमार सिंह, सौरव प्रताप सिंह, रितेश सिंह, समीर सिंह शामिल हैं. पुलिस ने बीएचयू के छात्र सौरव प्रताप सिंह और उसके साथी संदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार छात्र पर विश्वविद्यालय प्रशासन करेगा कार्रवाई

चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आनंद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार में से एक बीएचयू का छात्र है. विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरह की घटना की निंदा करता है. आरोपित छात्र पर विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करेगा. ताकि भविष्य में कोई छात्र इस तरह विश्वविद्यालय के गरिमा को धूमिल ना करें. विश्वविद्यालय प्रशासन जांच कर रहा है. विश्वविद्यालय जिला प्रशासन का इस मामले में पूरी तरह से पुलिस की मदद करेगा.

लंका थाना अध्यक्ष महेश पांडेय ने बताया कि फिरौती की राशि लेने जाने के दौरान लंका पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया. इसमें से एक स्टूडेंट है. इस मामले में और कितने छात्र शामिल हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- चाचा ने तीन वर्षीय भतीजी के साथ किया दुष्कर्म

वाराणसीः बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के प्राइवेट एंबुलेंस कर्मी से अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि दोनों आरोपियों ने एंबुलेंस चालक का अपहरण कर दस हजार रुयये की मांग की थी.इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्रों पर लगा गुंडा टैक्स वसूलने का आरोप

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्राइवेट एंबुलेंस कर्मी से गुंडा टैक्स वसूलने का कोई नया मामला नहीं है. आए दिन सरस्वती पूजा पर छात्रों पर प्राइवेट एंबुलेंस कर्मी एवं दवा की दुकानों से गुंडा टैक्स वसूलने का आरोप लगता है. इसे लेकर अक्सर छात्रों दुकानदारों और एंबुलेंस कर्मियों में बवाल होता है.

सर सुदंर चिकित्सालय.
सर सुदंरलाल चिकित्सालय.

छात्र को भेजा जेल

एंबुलेंस चालक हीरा के रिश्तेदार ने जीवन सिंह के लिखित तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया. इनमें आशीष यादव, संदीप कुमार सिंह, सौरव प्रताप सिंह, रितेश सिंह, समीर सिंह शामिल हैं. पुलिस ने बीएचयू के छात्र सौरव प्रताप सिंह और उसके साथी संदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार छात्र पर विश्वविद्यालय प्रशासन करेगा कार्रवाई

चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आनंद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार में से एक बीएचयू का छात्र है. विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरह की घटना की निंदा करता है. आरोपित छात्र पर विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करेगा. ताकि भविष्य में कोई छात्र इस तरह विश्वविद्यालय के गरिमा को धूमिल ना करें. विश्वविद्यालय प्रशासन जांच कर रहा है. विश्वविद्यालय जिला प्रशासन का इस मामले में पूरी तरह से पुलिस की मदद करेगा.

लंका थाना अध्यक्ष महेश पांडेय ने बताया कि फिरौती की राशि लेने जाने के दौरान लंका पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया. इसमें से एक स्टूडेंट है. इस मामले में और कितने छात्र शामिल हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- चाचा ने तीन वर्षीय भतीजी के साथ किया दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.