वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शोभित नाहर (BHU Professor Dr Shobhit Nahar) ने एक और बड़ी उपबल्धि हासिल कर ली है. डॉ. नाहर का चयन उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के निदेशक पद पर हुआ है. प्रो. नाहर ख्यातिप्राप्त सितारवादक कलाकार हैं. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक के निवर्तमान अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. डॉ. शोभित ने कहा कि मुझे इस प्रदेश की संस्कृति की सेवा करने का अवसर मिला है. इसे पूरा करने का मेरा हर संभव प्रयास रहेगा.
बता दें कि रंगकर्म, संस्कृति व कला के लिए उत्तर प्रदेश की तीन प्रमुख संस्थाओं के नए निदेशक के नाम तय हो गए हैं. संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व सितारवादक कलाकार डॉ. शोभित नाहर को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है. इनके साथ ही गोरखपुर विश्वविद्यालय की डॉ. श्रद्धा शुक्ला को उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी का निदेशक नियुक्त किया गया है.
प्रो. शोभित नाहर ने जताया आभार: डॉ. शोभित नाहर देश के वरिष्ठ कलाकार सितारवादक प्रो. साहित्य कुमार नाहर के पुत्र एवं शिष्य हैं. नियुक्ति घोषणा के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे इस गौरवशाली प्रदेश की संस्कृति की सेवा का स्वर्णिम अवसर मिला है. यह परमात्मा की कृपा और गुरु का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि मेरा अपनी ओर से वरिष्ठ कलाकारों के सम्मान एवं युवा कलाकारों की प्रतिभा के संरक्षण की दिशा में हर सम्भव प्रयास रहेगा. वहीं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक के निवर्तमान अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य उन्हें बधाई दी है.
पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य ने जताया भरोसा: पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य ने डॉ. शोभित को लेकर कहा कि उनके इस पद पर नियुक्त होने से उत्तर प्रदेश कलाकार एवं कलाकार संवर्धन को बल प्राप्त होगा. बता दें कि डॉ. शोभित ख्याति प्राप्त सितारवादक हैं. डॉ. शोभित नाहर के इस पद पर चयन को लेकर उनके विभाग के प्रोफेसर्स ने उन्हें बधाई दी है. वहीं उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक बनीं डॉ. श्रद्धा शुक्ला गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत विभाग की सहायक आचार्य हैं. (UP News in Hindi)
ये भी पढ़ें- सामूहिक धर्मांतरण मामले में फरार प्रोफेसर इम्तियाज गिरफ्तार