वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में बम लगाए जाने की सूचना मिली. इसके साथ ही अस्पताल का बिजली कनेक्शन ध्वस्त करने की जानकारी मिली. आनन-फानन में वाराणसी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं. प्राक्टोरियल बोर्ड ने सुरक्षा के सारे कदम उठाते हुए बिजली कनेक्शन लोएस्ट लोड पर कर दिया. अस्पताल परिसर में सुरक्षा एजेंसियाें के कर्मी पहुंचे और चप्पे चप्पे की पड़ताल शुरू की. हालांकि चेकिंग अभियान में कहीं कोई अप्रिय जानकारी नहीं मिली, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली.
बीएचयू प्रशासन को मिले एक मैसेज में लिखा था "बीएचयू हॉस्पिटल में एक कनेक्शन को इधर-उधर कर दिया है, शॉर्ट सर्किट होगा तो जान जा सकती है. तीन बम रखे हुए हैं. कॉलर की पहचान सभी से गुप्त रखी जाएगी. कॉल ड्रॉप हो गई. इतनी ही जानकारी मिल पाई है बीएचयू हॉस्पिटल वाराणसी भेलूपुर"
बम की सूचना मिलते ही मौके पर खूफिया विभाग एलआईयू और स्थानीय पुलिस सहित डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई. वाहन स्टैंड, अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग, कैंसर हॉस्पिटल सहित सभी संवेदनशील जगहों पर डॉग स्क्वॉड ने जांच की. पूरे अस्पताल परिसर की गहन जांच के बाद किसी भी प्रकार की अवैधानिक सामग्री नहीं मिली. बाद में गलत सूचना होने की जानकारी मिली.
BHU अस्पताल में बम की सूचना पर हड़कंप, एजेंसियों ने ली तलाशी - काशी हिंदू विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल में बम लगाए जाने की सूचना से हड़कंप मच गया. इसके साथ ही अस्पताल का बिजली कनेक्शन खराब होने की भी जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वॉड टीम को जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में बम लगाए जाने की सूचना मिली. इसके साथ ही अस्पताल का बिजली कनेक्शन ध्वस्त करने की जानकारी मिली. आनन-फानन में वाराणसी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं. प्राक्टोरियल बोर्ड ने सुरक्षा के सारे कदम उठाते हुए बिजली कनेक्शन लोएस्ट लोड पर कर दिया. अस्पताल परिसर में सुरक्षा एजेंसियाें के कर्मी पहुंचे और चप्पे चप्पे की पड़ताल शुरू की. हालांकि चेकिंग अभियान में कहीं कोई अप्रिय जानकारी नहीं मिली, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली.
बीएचयू प्रशासन को मिले एक मैसेज में लिखा था "बीएचयू हॉस्पिटल में एक कनेक्शन को इधर-उधर कर दिया है, शॉर्ट सर्किट होगा तो जान जा सकती है. तीन बम रखे हुए हैं. कॉलर की पहचान सभी से गुप्त रखी जाएगी. कॉल ड्रॉप हो गई. इतनी ही जानकारी मिल पाई है बीएचयू हॉस्पिटल वाराणसी भेलूपुर"
बम की सूचना मिलते ही मौके पर खूफिया विभाग एलआईयू और स्थानीय पुलिस सहित डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई. वाहन स्टैंड, अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग, कैंसर हॉस्पिटल सहित सभी संवेदनशील जगहों पर डॉग स्क्वॉड ने जांच की. पूरे अस्पताल परिसर की गहन जांच के बाद किसी भी प्रकार की अवैधानिक सामग्री नहीं मिली. बाद में गलत सूचना होने की जानकारी मिली.