ETV Bharat / state

बीएचयू की प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित, ये होंगी तारीखें

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 11:25 AM IST

वाराणसी स्थित बीएचयू की प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई. विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के पहले चरण की प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त से 31 तक आयोजित किया गया है.

बीएचयू.
बीएचयू.

वाराणसी: वैश्विक महामारी के दौर में एक लंबे इंतजार के बाद बीएचयू की प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के पहले चरण की प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त से 31 तक आयोजित किया गया है. दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा 9 से 14 सितंबर तक को आयोजित की गई है. बीएचयू में पढ़ने वाले छात्रों को एक बार फिर चेहरे पर मुस्कान है.

ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों सहित एलएलबी, बीएड/ बीएड स्पेशल, एजुकेशन, बीपीएड, बीएफए और बीपीए की परीक्षाएं होंगी. सभी अभ्यर्थी अपनी प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व प्रवेश परीक्षा पोर्टल www.bhuonline.in से डाउनलोड कर सकते हैं. समस्त पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश से परीक्षा से संबंधित शेड्यूल के प्रवेश परीक्षा पोर्टल पर मिलेगा.

दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 9, 10, 11 और 14 सितंबर को होगा. जिसका शेड्यूल 17 अगस्त तक प्रवेश परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध होगा. द्वितीय चरण में स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा होंगी. जिसमें बीए (ऑनर्स) आर्ट्स, बीए (ऑनर्स) सोशल साइंस, बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम-एफएमएम, बीएससी (ऑनर्स), बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीएससी (ऑनर्स) मैथ, बीएससी ऑनर्स) बायो, शास्त्री (ऑनर्स) एमं वी वोक कोर्सेज शामिल हैं.

वाराणसी: वैश्विक महामारी के दौर में एक लंबे इंतजार के बाद बीएचयू की प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के पहले चरण की प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त से 31 तक आयोजित किया गया है. दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा 9 से 14 सितंबर तक को आयोजित की गई है. बीएचयू में पढ़ने वाले छात्रों को एक बार फिर चेहरे पर मुस्कान है.

ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों सहित एलएलबी, बीएड/ बीएड स्पेशल, एजुकेशन, बीपीएड, बीएफए और बीपीए की परीक्षाएं होंगी. सभी अभ्यर्थी अपनी प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व प्रवेश परीक्षा पोर्टल www.bhuonline.in से डाउनलोड कर सकते हैं. समस्त पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश से परीक्षा से संबंधित शेड्यूल के प्रवेश परीक्षा पोर्टल पर मिलेगा.

दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 9, 10, 11 और 14 सितंबर को होगा. जिसका शेड्यूल 17 अगस्त तक प्रवेश परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध होगा. द्वितीय चरण में स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा होंगी. जिसमें बीए (ऑनर्स) आर्ट्स, बीए (ऑनर्स) सोशल साइंस, बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम-एफएमएम, बीएससी (ऑनर्स), बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीएससी (ऑनर्स) मैथ, बीएससी ऑनर्स) बायो, शास्त्री (ऑनर्स) एमं वी वोक कोर्सेज शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.