चंदौली : जनपद में आज से पूरे एक सप्ताह के लिए कोविड टीकाकरण के लिए 18 से 44 वर्ष के सभी नए लाभार्थी व दूसरी डोज के लाभार्थी कोविड पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं, महिलाओं के लिए जिला महिला चिकित्सालय डीडीयू नगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर पर महिला स्पेशल कोविड टीकाकरण सत्र बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : क्रय केंद्रों पर बिचौलियों का खरीदा जा रहा गेहूं, रात के अंधेरे में चलता है यह खेल
कोविन पोर्टल पर कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
डीएम संजीव सिंह के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है. रविवार सुबह 10 बजे से 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. सभी लाभार्थी अपने मोबाइल से या जन सेवा केंद्र से अपना रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट अवश्य बुक करा लें. 18 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अपने नजदीकी केंद्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुंचें.
स्लाॅट बुक कराने पर लाभार्थी को मिलेगा 4 डिजिट सिक्योरिटी कोड
स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा. उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे. इस सबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीपी द्विवेदी ने बताया कि 7 जून 2021 से 12 जून 2021 तक पूरे एक सप्ताह के लिए पोर्टल पर स्लॉट खोले जा रहे हैं. बताया कि जनपद में 7 जून 2021 से जिला महिला चिकित्सालय डीडीयू नगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर पर दो महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है. इन सत्रों पर महिलाएं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपना टीकाकरण करा सकतीं हैं.