वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में प्रधानमंत्री का स्वागत कुछ अलग ही अंदाज में किया गया, जहां प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के लोग मौजूद रहे. इसको लेकर काशी नगरी में जगह-जगह पोस्टर लगाकर दुल्हन की तरह सजाया गया था. वहीं पीएम के स्वागत को अनोखा बनाने के लिए काशी के बटुकों ने मंत्रोच्चार के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
लंका रविंद्रपुरी मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में बटुक स्वर में वैदिक मंत्र का उच्चारण करते दिखे. पीएम की यश कीर्ति ऐसे ही बनी रहे, इस कामना के साथ वैदिक मंत्रों का जाप किया गया.
यहां के एक बटुक ने मंत्रोच्चार के माध्यम से बताया कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री का स्वागत वैदिक मंत्रों से किया जा रहा है. यह हमारी परंपरा है और हम अपनी इसी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. हमारे यहां वैदिक मंत्रों से भगवान का नाम लेते हैं. हम सभी बटुक वैदिक मंत्रों से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे.
पढ़ें-वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत