ETV Bharat / state

बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन की सेवा हुई बंद, ये है वजह

बाबा विश्वनाथ.
बाबा विश्वनाथ.
author img

By

Published : May 6, 2021, 3:09 AM IST

02:00 May 06

पिछले दिनों निर्माणाधीन कॉरिडोर में धराशाई हुए अक्षय वट वृक्ष की वजह से लाइव दर्शन के लिए बिछाई गई कई तार टूट गई है. जिसकी वजह से लाइव दर्शन बाधित हो गया है.

वाराणसी: कोरोना संक्रमण काल में बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन से भक्तों को कनेक्ट करने की कोशिश करते हुए लोगों को बाबा विश्वनाथ के दर्शन का लाभ मंदिर प्रशासन लगातार दे रहा है, लेकिन यह सेवा भी अचानक से बंद हो गई है. इसकी बड़ी वजह यह है कि पिछले दिनों निर्माणाधीन कॉरिडोर में धराशाई हुए अक्षय वट वृक्ष की वजह से लाइव दर्शन के लिए बिछाई गई कई तार टूट गई है. जिसकी वजह से लाइव दर्शन बाधित हो गया है. फिलहाल लाइव दर्शन को जल्द शुरू करने के लिए मंदिर प्रशासन टेक्निकल टीम के साथ बातचीत कर रहा है.

जल्द शुरू होगी सेवा
इस बारे में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बीते दिनों एक बड़ा पेड़ गिरने की वजह से विश्वनाथ मंदिर में लाइव दर्शन सुविधा फिलहाल बाधित हुई है. इसको ठीक करने का काम किया जा रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही यह सेवा फिर से शुरू हो जाएगी और भक्त बाबा का लाइव दर्शन करने के साथ ही लाइव रुद्राभिषेक व पूजन भी कर सकेंगे. इसके काम को पूरा होने में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, लेकिन कोशिश की जा रही है कि इस सप्ताह यह कार्य पूर्ण हो जाए.

लॉकडाउन में लाइव दर्शन बड़ा सहारा
मंदिर प्रशासन ने पहले ही मंदिर में प्रवेश करने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट मांगी थी. ऐसी स्थिति में भक्त बाबा का दर्शन करने नहीं जा पा रहे हैं. क्योंकि बहुत से लोग टेस्ट नहीं कराना चाहते हैं. ऐसे में लोग लाइव दर्शन से बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे, लेकिन यह सुविधा भी बंद होने से भक्तों में काफी मायूसी छा गई है.

इसे भी पढे़ं -लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 64 लाख रुपए का सोना

02:00 May 06

पिछले दिनों निर्माणाधीन कॉरिडोर में धराशाई हुए अक्षय वट वृक्ष की वजह से लाइव दर्शन के लिए बिछाई गई कई तार टूट गई है. जिसकी वजह से लाइव दर्शन बाधित हो गया है.

वाराणसी: कोरोना संक्रमण काल में बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन से भक्तों को कनेक्ट करने की कोशिश करते हुए लोगों को बाबा विश्वनाथ के दर्शन का लाभ मंदिर प्रशासन लगातार दे रहा है, लेकिन यह सेवा भी अचानक से बंद हो गई है. इसकी बड़ी वजह यह है कि पिछले दिनों निर्माणाधीन कॉरिडोर में धराशाई हुए अक्षय वट वृक्ष की वजह से लाइव दर्शन के लिए बिछाई गई कई तार टूट गई है. जिसकी वजह से लाइव दर्शन बाधित हो गया है. फिलहाल लाइव दर्शन को जल्द शुरू करने के लिए मंदिर प्रशासन टेक्निकल टीम के साथ बातचीत कर रहा है.

जल्द शुरू होगी सेवा
इस बारे में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बीते दिनों एक बड़ा पेड़ गिरने की वजह से विश्वनाथ मंदिर में लाइव दर्शन सुविधा फिलहाल बाधित हुई है. इसको ठीक करने का काम किया जा रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही यह सेवा फिर से शुरू हो जाएगी और भक्त बाबा का लाइव दर्शन करने के साथ ही लाइव रुद्राभिषेक व पूजन भी कर सकेंगे. इसके काम को पूरा होने में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, लेकिन कोशिश की जा रही है कि इस सप्ताह यह कार्य पूर्ण हो जाए.

लॉकडाउन में लाइव दर्शन बड़ा सहारा
मंदिर प्रशासन ने पहले ही मंदिर में प्रवेश करने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट मांगी थी. ऐसी स्थिति में भक्त बाबा का दर्शन करने नहीं जा पा रहे हैं. क्योंकि बहुत से लोग टेस्ट नहीं कराना चाहते हैं. ऐसे में लोग लाइव दर्शन से बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे, लेकिन यह सुविधा भी बंद होने से भक्तों में काफी मायूसी छा गई है.

इसे भी पढे़ं -लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 64 लाख रुपए का सोना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.