वाराणसी: धर्म नगरी में हर ओर देशभक्ति का रंग देखने को मिला. गली, सड़क, विद्यालय के साथ मदरसे और मंदिरों में भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया. हर तरफ जश्ने आजादी के रंग में डूबे हुए लोग भारत माता की जयकारों के साथ आजादी के जश्न को मानते दिखाई दिए. महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया. बाबा विश्वनाथ भी इस जश्न में देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए. बाबा विश्वनाथ की दोपहर में होने वाली आरती में तिरंगा सजावट के साथ भोलेनाथ ने भक्तों को दर्शन दिए.
सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिल रही है. सावन के सोमवार के मौके पर छह लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन किया है. 15 अगस्त का अवकाश होने की वजह से विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. बाबा विश्वनाथ के मंदिर में एक दिन पहले से ही देश भक्ति का रंग भक्तों के बीच इस तरह से सजाया गया है. यहां आने वाले लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
गंगाद्वार पर एक तरफ जहां देश भक्ति के रंग में रंगी दीवारों को लाइट एंड साउंड शो के जरिए बड़ा ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया है. वहीं सुबह बाबा विश्वनाथ के दरबार के पास तिरंगे लगाकर ध्वजारोहण भी किया गया. दोपहर में होने वाली भोग आरती के दौरान बाबा विश्वनाथ का विशेष तिरंगा श्रृंगार हुआ. इस तिरंगा श्रृंगार में बाबा विश्वनाथ के गर्भ गृह में और बाबा विश्वनाथ पर पुष्प के जरिए तिरंगे का डिजाइन तैयार किया गया था. इस दौरान भक्त भी देशभक्ति के रंग में रंगते हुए हाथों में तिरंगा थामकर भोलेनाथ की जय जयकार करते नजर आए.
यह भी पढ़ें: सांसद बृजभूषण का दावा, संसार में दो ही प्रेमी पैदा हुए, एक शाहजहां और दूसरा बृजभूषण