वाराणसीः जिले में चार सितम्बर को अघोर पंथ के संस्थापक और भगवान शंकर के अवतार माने जाने वाले बाबा कीनाराम का छठी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. छठी के मौके पर दूर-दूर से भक्तों ने रविन्द्रपुरी स्थित बाबा किनाराम की तपोस्थली और समाधि स्थल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: बाबा कीनाराम की बुधवार को मनाई जाएगी छठी, होगा विशेष अनुष्ठान
भगवान कीनाराम का छठी महोत्सव
- जिले में अघोर पंथ के संस्थापक बाबा कीनाराम का छठी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
- छठी के अवसर पर बाबा कीनाराम तपस्थली को फूल माला से सजाया गया.
- भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए स्वयं बाबा कीनाराम के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम मौजूद रहे.
- भक्तों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए जगह-जगह वालेंटियर भी लगाए गए हैं.
- पूजन-अर्चन कार्यक्रम के साथ-साथ समाधि स्थल पर देर शाम भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया है.
- भक्तों ने तपस्थली में स्थित क्रीम कुंड में श्रद्धा की डुबकी लगाई.
- मान्यता है कि आज के दिन जो भी बाबा के आशीर्वाद से इस कुंड में स्नान करता है वह हर प्रकार की समस्या से दूर रहता है.
बाबा कीनाराम का छठी महोत्सव मनाया जा रहा है. रविन्द्रपुरी में बाबा कीनाराम की तपस्थली और साथ ही कई महान साधकों की समाधि स्थल भी स्थित हैं. आज के दिन क्रीम कुंड में स्नान कर हर प्रकार की व्याधि दूर होती है.
सूर्यनाथ सिंह, आश्रम के सदस्य
बाबा का छठी महोत्सव हम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मना रहे हैं. बाबा का आशीर्वाद है और स्वयं बाबा कीनाराम के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. इससे बड़ा दुर्लभ नजारा तीनो लोक में कहीं नहीं मिलेगा.
विपिन सिंह, श्रद्धालु