ETV Bharat / state

काशी नगरी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बाबा कीनाराम की छठी - अघोर पंथ के संस्थापक बाबा कीनाराम

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चार सितम्बर को अघोर पंथ के संस्थापक बाबा कीनाराम का छठी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बाबा की समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना के साथ-साथ देर शाम भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया.

बाबा कीनाराम की छठी का आयोजन.
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 7:36 PM IST

वाराणसीः जिले में चार सितम्बर को अघोर पंथ के संस्थापक और भगवान शंकर के अवतार माने जाने वाले बाबा कीनाराम का छठी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. छठी के मौके पर दूर-दूर से भक्तों ने रविन्द्रपुरी स्थित बाबा किनाराम की तपोस्थली और समाधि स्थल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

अघोर पंथ के संस्थापक बाबा कीनाराम का छठी महोत्सव.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: बाबा कीनाराम की बुधवार को मनाई जाएगी छठी, होगा विशेष अनुष्ठान

भगवान कीनाराम का छठी महोत्सव

  • जिले में अघोर पंथ के संस्थापक बाबा कीनाराम का छठी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
  • छठी के अवसर पर बाबा कीनाराम तपस्थली को फूल माला से सजाया गया.
  • भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए स्वयं बाबा कीनाराम के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम मौजूद रहे.
  • भक्तों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए जगह-जगह वालेंटियर भी लगाए गए हैं.
  • पूजन-अर्चन कार्यक्रम के साथ-साथ समाधि स्थल पर देर शाम भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया है.
  • भक्तों ने तपस्थली में स्थित क्रीम कुंड में श्रद्धा की डुबकी लगाई.
  • मान्यता है कि आज के दिन जो भी बाबा के आशीर्वाद से इस कुंड में स्नान करता है वह हर प्रकार की समस्या से दूर रहता है.

बाबा कीनाराम का छठी महोत्सव मनाया जा रहा है. रविन्द्रपुरी में बाबा कीनाराम की तपस्थली और साथ ही कई महान साधकों की समाधि स्थल भी स्थित हैं. आज के दिन क्रीम कुंड में स्नान कर हर प्रकार की व्याधि दूर होती है.
सूर्यनाथ सिंह, आश्रम के सदस्य

बाबा का छठी महोत्सव हम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मना रहे हैं. बाबा का आशीर्वाद है और स्वयं बाबा कीनाराम के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. इससे बड़ा दुर्लभ नजारा तीनो लोक में कहीं नहीं मिलेगा.
विपिन सिंह, श्रद्धालु

वाराणसीः जिले में चार सितम्बर को अघोर पंथ के संस्थापक और भगवान शंकर के अवतार माने जाने वाले बाबा कीनाराम का छठी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. छठी के मौके पर दूर-दूर से भक्तों ने रविन्द्रपुरी स्थित बाबा किनाराम की तपोस्थली और समाधि स्थल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

अघोर पंथ के संस्थापक बाबा कीनाराम का छठी महोत्सव.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: बाबा कीनाराम की बुधवार को मनाई जाएगी छठी, होगा विशेष अनुष्ठान

भगवान कीनाराम का छठी महोत्सव

  • जिले में अघोर पंथ के संस्थापक बाबा कीनाराम का छठी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
  • छठी के अवसर पर बाबा कीनाराम तपस्थली को फूल माला से सजाया गया.
  • भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए स्वयं बाबा कीनाराम के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम मौजूद रहे.
  • भक्तों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए जगह-जगह वालेंटियर भी लगाए गए हैं.
  • पूजन-अर्चन कार्यक्रम के साथ-साथ समाधि स्थल पर देर शाम भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया है.
  • भक्तों ने तपस्थली में स्थित क्रीम कुंड में श्रद्धा की डुबकी लगाई.
  • मान्यता है कि आज के दिन जो भी बाबा के आशीर्वाद से इस कुंड में स्नान करता है वह हर प्रकार की समस्या से दूर रहता है.

बाबा कीनाराम का छठी महोत्सव मनाया जा रहा है. रविन्द्रपुरी में बाबा कीनाराम की तपस्थली और साथ ही कई महान साधकों की समाधि स्थल भी स्थित हैं. आज के दिन क्रीम कुंड में स्नान कर हर प्रकार की व्याधि दूर होती है.
सूर्यनाथ सिंह, आश्रम के सदस्य

बाबा का छठी महोत्सव हम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मना रहे हैं. बाबा का आशीर्वाद है और स्वयं बाबा कीनाराम के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. इससे बड़ा दुर्लभ नजारा तीनो लोक में कहीं नहीं मिलेगा.
विपिन सिंह, श्रद्धालु

Intro:शिव की नगरी काशी में अधोरपंथ के संस्थापक भगवान शंकर के अवतार मामे जाने वाले। बाबा कीनाराम का छठी मोहोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वाराणसी के रविन्द्रपुरी स्थित बाबा किनाराम के तप स्थली और समाधी स्थल पर भक्त ने बाबा का छठी मनाया और समाधि स्थल का दर्शन किया।


Body:भगवान सिद्धार्थ गौतम राम पीठाधीश्वर ने प्रातः काल समाधि स्थलों का दर्शन कर भक्तों को दर्शन देने के लिए बैठे हैं वहीं बाबा कीनाराम तपस्थली को फूल मालाओं से पूरी तरह सजा दिया गया भक्तों को किसी प्रकार समस्या न हो इसके लिए जगह-जगह वालेंटियर भी लगाए।

आश्रम में सुबह से ही उत्सव का माहौल है समाधि स्थल का पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम और देर शाम भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

तपस्थली में स्थित क्रीम कुंड मैं लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई मान्यता यह है कि आज के दिन जो भी बाबा के आशीर्वाद से इस कुंड में स्नान करता है अपनी संतान को संतान प्राप्त होती है और हर प्रकार की व्याधि दूर हो जाती है।


Conclusion:सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि आज बाबा कीनाराम छठी महोत्सव मनाया जा रहा है 29 तारीख को बाबा का जन्म उत्सव रामगढ़ चंदौली में मनाया गया। यह बाबा कीनाराम की तपस्थली है उसके साथ ही कई महान साधकों की समाधि स्थल। आज के दिन क्रीम कुंड में स्नान कर हर प्रकार की व्याधि दूर होती है और आदिकाल से जल रहे धोनी के दर्शन के बाद बाबा की समाधि स्थल का दर्शन किया जाता है और भक्त प्रसाद लेकर जाते।

बाईट :-- सूर्यनाथ सिंह, आश्रम के सदस्य।

श्रद्धालु विपिन सिंह ने बताया आज बाबा का छठी महोत्सव हम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मना रहे हैं बाबा का आशीर्वाद है और स्वयं बाबा कीनाराम के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम भक्तों को दर्शन दे रहे हैं इससे बड़ा दुर्लभ नजारा तीनो लोक में कहीं नहीं मिलेगा।

बाईट:-- विपिन सिंह,श्रद्धालु

अशुतोष उपध्याय

9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.