ETV Bharat / state

अगर बनवाना है आयुष्मान कार्ड तो हो जाएं तैयार, 20 जुलाई तक चलेगा ये पखवाड़ा

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 6:25 PM IST

वाराणसी में 20 जुलाई तक अंत्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. इसको लेकर आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है.

etv bharat
आयुष्मान कार्ड

वाराणसी: जिले में 20 जुलाई तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान सभी अंत्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. बड़ी बात यह है कि पखवाड़े के दौरान सरकारी विभाग के अधिकारी अपने अधीन कार्यरत क्षेत्रीय कर्मियों द्वारा आशा के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी अन्त्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद करेंगे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि अब सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारक अपने परिवार के सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. जनपद में 49,497 अंत्योदय के लाभार्थी परिवार के सापेक्ष 28,023 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं. शेष लाभार्थी परिवारों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए विभाग पूरा प्रयास कर रहा है. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का पत्र मिला हो, अंत्योदय कार्ड धारक, श्रम कार्ड धारक अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2020 के बीच बने श्रम कार्ड हो, उज्ज्वला योजना के सूचीबद्ध लाभार्थी योजना का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 'ईद-उल-जुहा': ताजमहल में अदा की गई नमाज, मांगी देश में अमन-चैन की दुआ

वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पत्र और अंत्योदय-श्रम कार्ड के साथ राशनकार्ड और आधार कार्ड लेकर नजदीकी सरकारी और सूचीबद्ध निजी चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आयुष्मान मित्र या जनसेवा केंद्र के वीएलई से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

यदि कार्ड के बाद भी इलाज़ में हो रही दिक्कत तो इस प्रकिया का करे पालन

डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी किसी को इलाज में दिक्कत आ रही है तो उसके लिए डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट की टीम से सीएमओ कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है. आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध जनपद के सरकारी, निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण करने में डीआईयू टीम पूरा सहयोग करती है.

1670 बीमारियों का निःशुल्क इलाज

योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पूजा जयसवाल ने बताया कि योजना के तहत इलाज के लिए जनपद के 150 से ज्यादा सरकारी और निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा है. करीब 1670 बीमारियों का निःशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड धारक योजना के तहत देश के किसी भी बड़े सूचीबद्ध चिकित्सालय में करा सकता है.

यहां बनेंगे आयुष्मान कार्ड

योजना के जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक नवेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ जन सेवा केन्द्रों के अलावा आयुष्मान कार्ड सभी कोटेदारों की दुकान पर बनाया जाएगा. पंचायत भवन में सहायक पंचायत आपरेटर बनाएंगे. अब तक जिले में 5.72 लाख लाभार्थियों के सापेक्ष 3.55 लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. अभी तक जिले में 1.07 लाख लोगों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज कराया गया और उनके इलाज में 100 करोड़ से अधिक रुपए खर्च हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: जिले में 20 जुलाई तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान सभी अंत्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. बड़ी बात यह है कि पखवाड़े के दौरान सरकारी विभाग के अधिकारी अपने अधीन कार्यरत क्षेत्रीय कर्मियों द्वारा आशा के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी अन्त्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद करेंगे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि अब सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारक अपने परिवार के सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. जनपद में 49,497 अंत्योदय के लाभार्थी परिवार के सापेक्ष 28,023 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं. शेष लाभार्थी परिवारों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए विभाग पूरा प्रयास कर रहा है. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का पत्र मिला हो, अंत्योदय कार्ड धारक, श्रम कार्ड धारक अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2020 के बीच बने श्रम कार्ड हो, उज्ज्वला योजना के सूचीबद्ध लाभार्थी योजना का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 'ईद-उल-जुहा': ताजमहल में अदा की गई नमाज, मांगी देश में अमन-चैन की दुआ

वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पत्र और अंत्योदय-श्रम कार्ड के साथ राशनकार्ड और आधार कार्ड लेकर नजदीकी सरकारी और सूचीबद्ध निजी चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आयुष्मान मित्र या जनसेवा केंद्र के वीएलई से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

यदि कार्ड के बाद भी इलाज़ में हो रही दिक्कत तो इस प्रकिया का करे पालन

डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी किसी को इलाज में दिक्कत आ रही है तो उसके लिए डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट की टीम से सीएमओ कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है. आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध जनपद के सरकारी, निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण करने में डीआईयू टीम पूरा सहयोग करती है.

1670 बीमारियों का निःशुल्क इलाज

योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पूजा जयसवाल ने बताया कि योजना के तहत इलाज के लिए जनपद के 150 से ज्यादा सरकारी और निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा है. करीब 1670 बीमारियों का निःशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड धारक योजना के तहत देश के किसी भी बड़े सूचीबद्ध चिकित्सालय में करा सकता है.

यहां बनेंगे आयुष्मान कार्ड

योजना के जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक नवेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ जन सेवा केन्द्रों के अलावा आयुष्मान कार्ड सभी कोटेदारों की दुकान पर बनाया जाएगा. पंचायत भवन में सहायक पंचायत आपरेटर बनाएंगे. अब तक जिले में 5.72 लाख लाभार्थियों के सापेक्ष 3.55 लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. अभी तक जिले में 1.07 लाख लोगों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज कराया गया और उनके इलाज में 100 करोड़ से अधिक रुपए खर्च हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.