वाराणसी : भारत आए ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर और भूटान के राजदूत बैरी ओफैरेल उत्तर प्रदेश के पहले आधिकारिक दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. वाराणसी प्रवास के दौरान वह काशी के विभिन्न मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण करेंगे. इस दौरान वह तुलसी घाट में नौका विहार भी करने पहुंचे. उनके साथ बीएचयू के न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा और अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
भारतीय परंपरा के अनुसार हुआ स्वागत
भारतीय परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया. उन्होंने तुलसी घाट स्थित स्वछ गंगा अनुसंधान लैब को भी देखा. इसके बाद वे लोग काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गए. वहां रिसर्च और अन्य विषयों पर चर्चा होगी. यह चर्चा बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर के मौजूदी में होगी.