वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में दो दिवसीय कला आचार्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. इसका आयोजन राज्य ललित कला अकादमी और चित्रकला विभाग महिला महाविद्यालय की ओर से किया गया. कला शिक्षकों के सम्मान में लगी इस प्रदर्शनी में 8 जिलों के 70 कलाकारों ने सहभाग किया.
गुरूओं ने लगाई अपनी कलाओं की प्रर्दशनी
- काशी नगरी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कला आचार्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
- प्रदर्शनी की सबसे खास बात यह थी कि छात्र छात्राओं को अपने आचार्य और गुरुओं की पेंटिंग देखने को मिली.
- छात्रों ने यह जाना और देखा कि किस तरह हमारी गुरु अपनी कला को प्रदर्शित करते हैं.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: भारत कला भवन ने लगायी 18वीं सदी के दुर्लभ बटुए की प्रदर्शनी
- लोगों को इस प्रदर्शन से बहुत कुछ सीखने को मिला.
- सबसे खास बात यह थी कि बनारस संस्कृति महिला विकास, यौन उत्पीड़न, भ्रष्टाचार इन सबो का बखूबी प्रदर्शित किया गया था.
- इस प्रदर्शनी में समाज को एक सही दिशा में चलने के लिए संदेश भी दिया गया.
आचार्यों के प्रदर्शनी है यह प्रदर्शनी बहुत खास है क्योंकि इसमें 8 जिलों से लोग आए हैं लगभग 70 पेंटिंग्स यहां पर लगे हैं. छात्र-छात्राओं के यहां बहुत कुछ सीखने को मिला क्योंकि उनके गुरुओं की पेंटिंग है जो कि उन्हें बहुत कुछ सिखाता है.
-डॉ. सुनील सिंह कुशवाहा, असिस्टेंट प्रोफेसर, बीएचयू