वाराणसी: जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र स्थित घाटमपुर ग्राम सभा में मंगलवार को कुछ हथियारबंद बदमाश सफारी कार से आए और एक घर में घुसकर हमला कर दिया. गांववालों ने जब बदमाशों को घेरा तो वह कार छोड़कर भाग गए. गांव वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सफारी कार को कब्जे में ले लिया है. ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान पर हमला कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस हमले में कुछ ग्रामीण घायल भी हो गए.
ये है पूरा घटनाक्रम
हमले में घायल ग्रामीण सोनू चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार को सफारी में सवार होकर कुछ बदमाश उनके घर में घुस गए. सभी बदमाश हथियारबंद थे. उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया. उस समय परिवार के लोग गांव में एक तेहरवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. घर पर केवल वीरेंद्र चतुर्वेदी और अतुल चतुर्वेदी थे. दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, गांव में जब खबर फैली तो ग्रामीण इकट्ठे हो गए. ग्रामीणों को इकट्ठे होते देख, बदमाश सफारी छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने सफारी के शीशे तोड़ दिए.
पुलिस को दी सूचना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सफारी कार को कब्जे में ले लिया. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
पूर्व प्रधान पर आरोप
सोनू चतुर्वेदी ने ने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्व प्रधान महेंद्र पटेल एवं उनके समर्थकों ने किया है. सोनू का कहना है कि पूर्व प्रधान महेंद्र पटेल चुनाव के पहले भी मारने की धमकी देते थे. तीन बार से प्रधान रहे महेंद्र पटेल ने अपने और अपने पुत्र के माध्यम से लोगों को फोन पर गाली गलौज देकर अपने पक्ष में मतदान करने का दबाव भी बनाया. लोगों ने उनकी नहीं सुनी तो चुनाव बाद एक-एक करके लोगों को मारने की धमकी. चुनाव हार जाने के बाद उन्होंने हमला किया. सोनू ने बताया कि आज (बुधवार) हम लोग थाने आए हैं. पूर्व प्रधान महेंद्र पटेल के खिलाफ हम मुकदमा दर्ज कराएंगे.
इसे भी पढ़ें री-काउंटिंग में 22 मतों से जीतीं सपा विधायक राजकुमार यादव की पत्नी
ये बोले पुलिस अधिकारी
सीओ सदर चारुल द्विवेदी ने बताया की पूर्व प्रधान महेंद्र पटेल पर प्रधानी चुनाव को लेकर मारपीट का आरोप लगाया गया है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. पीड़ित पक्ष की तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.