वाराणसी: कैन्ट थाना अंतर्गत अर्दली बाजार स्थित एक मोबाइल स्टोर पर नामचीन कंपनी की एसेसरीज धड़ल्ले से बेची जा रही थी. कंपनी के लोगों और स्थानीय पुलिस ने मोबाइल स्टोर पर छापा मारा तो इस बात खुलासा हुआ. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कंपनी के नकली कवर, चार्जर, कैमरा सिम ट्रे, स्पीकर, बैटरी, केबल आदि बरामद किए हैं. कंपनी के अधिकारी व चौकी प्रभारी अर्दली बाजार प्रकाश सिंह ने नकली सामान को कब्जे में लेते हुए दुकानदार को हिरासत में ले लिया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 'नामचीन मोबाइल और कम्प्यूटर की कंपनी के कुछ लोगों ने हमसे संपर्क किया था. उनका कहना था कि कैंट थाना अन्तर्गत अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र में एक व्यापारी के यहां उनके कंपनी का डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा है. जिसपर संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था कि कंपनी के लोगों के साथ जाएं और जहां इस तरह की अनाधिकृत बिक्री की जा रही है. वहां, अपेक्षित विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें.'
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 'इसी क्रम में बुधवार को महेश मौर्या की दुकान पर छापा डाला गया. जहां से लगभग 300 से अधिक कंपनी के नकली कवर और अन्य सामान बरामद हुए हैं. वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. वहीं, कंपनी की ऑथराइज प्रतिनिधि रूमिका सिंह ने बताया कि कंपनी को शिकायत मिल रही थी कि कंपनी के कुछ डुप्लीकेट एसेसरीज बेचे जा रहे हैं. नकली पार्ट्स को हमने वेरिफाई कर लिया है. इस संबंध में पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई है.
शिकायत मिल रही थी कि एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट एसेसरीज अच्छे पैमाने पर वाराणसी में सप्लाई की जा रही है. जिससे जो कस्टमर है उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.