ETV Bharat / state

अपना दल की 'कमेरा चेतना पदयात्रा' पहुंची वाराणसी - अपना दल

अपना दल की अध्यक्ष पल्लवी पटेल के नेतृत्व में 'कमेरा चेतना पदयात्रा' वाराणसी पहुंची. यह यात्रा 17 अक्टूबर को झांसी से प्रारंभ होकर कई जिलों से होते हुए पहुंची है.

अपना दल कार्यकर्ता.
अपना दल कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 5:41 PM IST

वाराणसी: अपना दल की अध्यक्ष पल्लवी पटेल के नेतृत्व में 'कमेरा चेतना पदयात्रा' वाराणसी पहुंची. यह यात्रा 17 अक्टूबर 2020 को झांसी से प्रारंभ होकर कई जिलों से होते हुए वाराणसी स्थित अपना दल के जिला कार्यालय पहुंची है.

जानकारी देतीं राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल.

शिवपुर विधानसभा में निकली 'कमेरा चेतना पदयात्रा'
कार्यक्रम के अनुसार, पदयात्रा मीरापुर बसही स्थित जिला कार्यालय से प्रारंभ होकर अनौला, रसूलपुर, मढवां, लमही, बनवारीपुर, फकीरपुर, बनियापुर, रजनहिया, हृदयपुर, सथवा, लखरांव, अईली और चमरहा आदि क्षेत्रों में पहुंचेगी. 19 से 23 नवंबर तक वाराणसी के शिवपुर, अजगरा, रोहनिया, सेवापुरी और पिंडरा विधानसभा के गांवों से पदयात्रा निकलेगी.

'कमेरा चेतना पदयात्रा' 20 नवंबर को अजगरा, 21 नवंबर को रोहनिया, 22 नवंबर को सेवापुरी और 23 नवंबर को पिंडरा विधानसभा के गांवों से निकलेगी. तत्पश्चात 24 नवंबर को जौनपुर के मड़ियाहूं विधानसभा में पदयात्रा प्रवेश करेगी.

पदयात्रा का नेतृत्व कर रहीं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कहा कि मेहनतकश कमेरा समाज पर शोषण, किसानों की बदहाली और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ विगत 17 अक्टूबर को अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस को झांसी से कमेरा चेतना पदयात्रा शुरू की गई है. जो प्रदेश भर में अनेक जनपदों में गांव-गांव में जाकर आम जनता के कमाई, दवाई और पढ़ाई के सवाल पर संवाद एवं संघर्ष की बुनियाद तैयार कर रही है. यह 'कमेरा चेतना पदयात्रा' अभी अन्य कई जनपदों से होते हुए सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी प्रवक्ता पर जानलेवा हमला, कैंट थाने में मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.