वाराणसी: भजन सम्राट अनूप जलोटा शनिवार को वाराणसी में थे. एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अनूप जलोटा मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने काली फिल्म के विवादित पोस्टर को लेकर डायरेक्टर लीना मनिमेकलई को में मानसिक बीमार बताया. अनूप जलोटा ने कहा कि लीना की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह पागल हो चुकी हैं. उन्हें सबसे अच्छे पागलखाने में रखना चाहिए, ताकि वहां पागल उनके इस कामों को देखें और नाचे गाएं.
अनूप जलोटा ने कहा कि पहली बार जब लीना ने पोस्टर बनाया, तो मुझे लगा कि वो अपनी फिल्म की सस्ती पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हैं, लेकिन जब उसने दोबारा ऐसा किया, तब यह पक्का हो गया कि वो पागल हैं.
अनूप जलोटा ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या की निंदा की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले शिवलिंग के दावे पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर वहां शिवलिंग मिला है. वहां एक और भव्य मंदिर बनना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप