ETV Bharat / state

यूपी सरकार के 4 साल पूरे, अनिल राजभर ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां - योगी सरकार के चार साल

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर वाराणसी में लोगों के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला.

कच्चा बाबा मंदिर सहित आधा दर्जन धर्मस्थल होंगे पर्यटक स्थल
कच्चा बाबा मंदिर सहित आधा दर्जन धर्मस्थल होंगे पर्यटक स्थल
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:31 AM IST

वाराणसी: योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर शनिवार को जिले के चिरईगांव में जाल्हूपुर स्थित श्री कच्चा बाबा मंदिर में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि पिछली और वर्तमान सरकार की समीक्षा की जरूरत है. पूर्ववर्ती सरकार में जहां जनता की गाढ़ी कमाई नेता डकार जाते थे, वहीं योगी सरकार उन्हीं पैसों को विकास में खर्च कर रही है, जिसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है.

सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का कायाकल्प हो रहा है. मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कालेज, रिंगरोड बन रहे हैं. एक तरफ जहां अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा था, वहीं वर्तमान सरकार में अपराधियों के आवासों पर बुलडोजर चलवाने का काम किया जा रहा है. राजभर ने शिवपुर विधानसभा में कराए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बीते पच्चीस वर्षों में जितने विकास इस क्षेत्र में नहीं हुए, उतना विकास हम लोगों ने चार वर्ष में कर दिखाया है, जबकि इन चार वर्षों में से एक वर्ष कोरोना महामारी में चला गया. उसके बाद भी ऐतिहासिक विकास किया गया.

उन्होंने श्रीकच्चा बाबा मन्दिर,खपड़िया बाबा मन्दिर और रंगीलदास तिलमापुर सहित आधा दर्जन से अधिक धर्मस्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने का भी वादा किया. राजभर ने कहा कि समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए धन आवंटित किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी की बहनों के लिए कैबिनेट एक बड़ा फैसला लेने वाली है, जिसमें विलंब का कारण कोरोना महामारी है. वर्तमान सरकार में सरकारी स्कूलों की दुर्दशा को सुधारने का काम ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत किया जा रहा है. आज प्रदेश में 44 लाख गरीब परिवारों को सरकारी आवास दिया गया, जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है.


ढाब में नए पावर हाउस का शिलान्यास जल्द

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शिवपुर विधानसभा के ढाब क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र का सबसे पिछड़ा इलाका है. यहां चार महीने बत्ती गुल रहती है. ढाब में बहुत जल्द नया पॉवर हाउस लगाया जाएगा. इसके अलावा तटबन्ध बनाकर ढाब का विकास किया जाएगा, जो ढाब बाढ़ के दिनों में पानी से घिर जाता है, तटबन्ध बन जाने के कारण यह वाराणसी के पर्यटन स्थलों में आ जाएगा. लोग यहां पिकनिक मनाने जाएंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय, प्रभारी बीडीओ मीनाक्षी पांडेय, एबीएसए रामटहल, सीडीपीओ चिरईगांव, भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

वाराणसी: योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर शनिवार को जिले के चिरईगांव में जाल्हूपुर स्थित श्री कच्चा बाबा मंदिर में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि पिछली और वर्तमान सरकार की समीक्षा की जरूरत है. पूर्ववर्ती सरकार में जहां जनता की गाढ़ी कमाई नेता डकार जाते थे, वहीं योगी सरकार उन्हीं पैसों को विकास में खर्च कर रही है, जिसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है.

सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का कायाकल्प हो रहा है. मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कालेज, रिंगरोड बन रहे हैं. एक तरफ जहां अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा था, वहीं वर्तमान सरकार में अपराधियों के आवासों पर बुलडोजर चलवाने का काम किया जा रहा है. राजभर ने शिवपुर विधानसभा में कराए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बीते पच्चीस वर्षों में जितने विकास इस क्षेत्र में नहीं हुए, उतना विकास हम लोगों ने चार वर्ष में कर दिखाया है, जबकि इन चार वर्षों में से एक वर्ष कोरोना महामारी में चला गया. उसके बाद भी ऐतिहासिक विकास किया गया.

उन्होंने श्रीकच्चा बाबा मन्दिर,खपड़िया बाबा मन्दिर और रंगीलदास तिलमापुर सहित आधा दर्जन से अधिक धर्मस्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने का भी वादा किया. राजभर ने कहा कि समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए धन आवंटित किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी की बहनों के लिए कैबिनेट एक बड़ा फैसला लेने वाली है, जिसमें विलंब का कारण कोरोना महामारी है. वर्तमान सरकार में सरकारी स्कूलों की दुर्दशा को सुधारने का काम ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत किया जा रहा है. आज प्रदेश में 44 लाख गरीब परिवारों को सरकारी आवास दिया गया, जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है.


ढाब में नए पावर हाउस का शिलान्यास जल्द

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शिवपुर विधानसभा के ढाब क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र का सबसे पिछड़ा इलाका है. यहां चार महीने बत्ती गुल रहती है. ढाब में बहुत जल्द नया पॉवर हाउस लगाया जाएगा. इसके अलावा तटबन्ध बनाकर ढाब का विकास किया जाएगा, जो ढाब बाढ़ के दिनों में पानी से घिर जाता है, तटबन्ध बन जाने के कारण यह वाराणसी के पर्यटन स्थलों में आ जाएगा. लोग यहां पिकनिक मनाने जाएंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय, प्रभारी बीडीओ मीनाक्षी पांडेय, एबीएसए रामटहल, सीडीपीओ चिरईगांव, भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.