ETV Bharat / state

बच्चों की खिलखिलाहट से फिर गुलजार होंगे आंगनबाड़ी केन्द्र, सप्ताह में 2 दिन खोलने की मिली मंजूरी

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 7:53 PM IST

यूपी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिनोंदिन कम हो रहा है. इसी क्रम में वाराणसी जिला कोरोना मुक्त हो गया. कोरोना मुक्त होने के बाद वाराणसी में आंगनबाड़ी केंन्द्रों को खोलने की मंजूरी दे दी गई है.

बच्चों की खिलखिलाहट से फिर गुलजार होंगे आंगनबाड़ी केन्द्र
बच्चों की खिलखिलाहट से फिर गुलजार होंगे आंगनबाड़ी केन्द्र

वाराणसी : जिला अब कोरोना मुक्त हो चुका है, कोरोना मुक्त होने के बाद वाराणसी जनपद में आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने की इजाजत मिल गयी है. जिले की समस्त आंगनबाड़ी केंद्र सप्ताह में 2 दिन खोले जाएंगे. आंगनबाड़ी केन्द्रों की रंग-बिरंगी दीवारें, रंगीन मेज कुर्सी देखकर बच्चों के चेहरे पुनः खिल जाएंगे. इसके साथ ही उन्हें नई शिक्षा नीति के तहत अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन (ICCE) के जरिए शिक्षा दी जाएगी.

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल, मास्क, सेनिटाइजर, साफ-सफाई आदि का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इस संबंध में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय, उत्तर प्रदेश की निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिए हैं. इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया, कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 3,914 आंगनबाड़ी केंद्र हैं.

बच्चों की खिलखिलाहट से फिर गुलजार होंगे आंगनबाड़ी केन्द्र, सप्ताह में 2 दिन खोलने की मिली मंजूरी
बच्चों की खिलखिलाहट से फिर गुलजार होंगे आंगनबाड़ी केन्द्र, सप्ताह में 2 दिन खोलने की मिली मंजूरी

इन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को शासन से मिले निर्देश के अनुसार, सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को खोला जाएगा. इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल व कोरोना से बचाव के नियमों का आवश्यक रूप से पालन कराया जाएगा. इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य के पूर्व की तरह करती रहेंगी. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया, कि यदि सोमवार और गुरुवार को अवकाश होता है. ऐसी स्थिति में उसके अगले दिन केन्द्रों को खोला जाएगा.

बच्चों की खिलखिलाहट से फिर गुलजार होंगे आंगनबाड़ी केन्द्र
बच्चों की खिलखिलाहट से फिर गुलजार होंगे आंगनबाड़ी केन्द्र

आंगनबाड़ी केंद्र खोलने से पहले साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था और कोविड प्रोटोकॉल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के अभिभावक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए हर महीने के तीसरे मंगलवार को अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बच्चों के विकासात्मक एवं उपलब्धियों आदि से अवगत कराया जाएगा. अभिभावक को उनके बच्चों द्वारा पिछले एक माह में किए गए कार्य जैसे ड्राईंग, पेंटिंग, नाच-गाना, कविता, नाटट आदि से बच्चों में होने वाले सकारात्मक परिवर्तन से अभिभावक को अवगत कराया जाएगा. इसके अलावा बच्चों के जन्मदिन का भी आयोजन किया जाएगा.

इस पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: सीतापुर में प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज

वाराणसी : जिला अब कोरोना मुक्त हो चुका है, कोरोना मुक्त होने के बाद वाराणसी जनपद में आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने की इजाजत मिल गयी है. जिले की समस्त आंगनबाड़ी केंद्र सप्ताह में 2 दिन खोले जाएंगे. आंगनबाड़ी केन्द्रों की रंग-बिरंगी दीवारें, रंगीन मेज कुर्सी देखकर बच्चों के चेहरे पुनः खिल जाएंगे. इसके साथ ही उन्हें नई शिक्षा नीति के तहत अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन (ICCE) के जरिए शिक्षा दी जाएगी.

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल, मास्क, सेनिटाइजर, साफ-सफाई आदि का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इस संबंध में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय, उत्तर प्रदेश की निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिए हैं. इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया, कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 3,914 आंगनबाड़ी केंद्र हैं.

बच्चों की खिलखिलाहट से फिर गुलजार होंगे आंगनबाड़ी केन्द्र, सप्ताह में 2 दिन खोलने की मिली मंजूरी
बच्चों की खिलखिलाहट से फिर गुलजार होंगे आंगनबाड़ी केन्द्र, सप्ताह में 2 दिन खोलने की मिली मंजूरी

इन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को शासन से मिले निर्देश के अनुसार, सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को खोला जाएगा. इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल व कोरोना से बचाव के नियमों का आवश्यक रूप से पालन कराया जाएगा. इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य के पूर्व की तरह करती रहेंगी. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया, कि यदि सोमवार और गुरुवार को अवकाश होता है. ऐसी स्थिति में उसके अगले दिन केन्द्रों को खोला जाएगा.

बच्चों की खिलखिलाहट से फिर गुलजार होंगे आंगनबाड़ी केन्द्र
बच्चों की खिलखिलाहट से फिर गुलजार होंगे आंगनबाड़ी केन्द्र

आंगनबाड़ी केंद्र खोलने से पहले साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था और कोविड प्रोटोकॉल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के अभिभावक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए हर महीने के तीसरे मंगलवार को अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बच्चों के विकासात्मक एवं उपलब्धियों आदि से अवगत कराया जाएगा. अभिभावक को उनके बच्चों द्वारा पिछले एक माह में किए गए कार्य जैसे ड्राईंग, पेंटिंग, नाच-गाना, कविता, नाटट आदि से बच्चों में होने वाले सकारात्मक परिवर्तन से अभिभावक को अवगत कराया जाएगा. इसके अलावा बच्चों के जन्मदिन का भी आयोजन किया जाएगा.

इस पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: सीतापुर में प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.