ETV Bharat / state

वाराणसी में अराजक तत्वों ने शिवलिंग को किया क्षतिग्रस्त, माहौल बिगाड़ने का था प्रयास - वाराणसी की ताजा खबर

वाराणसी में सोमवार को अराजक तत्वों द्वारा शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वे सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो देखा कि शिवलिंग क्षतिग्रस्त पड़ा है.

etv bharat
अराजकतत्वों ने शिवलिंग को किया क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 1:42 PM IST

वाराणसी : काशी में सावन के दूसरे सोमवार की सुबह चोलापुर के पलहीपट्‌टी बाजार स्थित यूबीआई के बगल में शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग क्षतिग्रस्त (Shivling damaged in Varanasi) मिला. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घटना से गुस्साए लोगों के कारण वाराणसी से सिंधोरा मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया. इसको देखते हुए ग्राम प्रधान और पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके साथ ही तत्काल क्षतिग्रस्त शिवलिंग की मरम्मत कराई गई.

सावन के दूसरे सोमवार को वाराणसी के चोलापुर थाना अंतर्गत पलहीपट्‌टी बाजार में स्थित शिव मंदिर में जब लोग पूजा-पाठ के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शिवलिंग क्षतिग्रस्त है. शिवलिंग क्षत्रिग्रस्त होने की घटना की जानकारी ग्राम प्रधान हुकुम सिंह को दी गई. वे मंदिर पहुंचे. इसी बीच सड़क से गुजर रहे कांवड़िए भी शिवलिंग क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना पाकर रुक गए और हंगामा करने लगे. इसके चलते वाराणसी-सिंधोरा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. ग्राम प्रधान और चोलापुर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर तत्काल शिवलिंग की मरम्मत के लिए मिस्त्री बुलाया और शिवलिंग को बनवाया.

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस यदि रात में सही तरीके से गश्त करती तो किसी की इतनी हिम्मत नहीं होती कि वह मंदिर में स्थापित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करता. सावन के सोमवार के माहौल को बिगाड़ने के लिए रविवार देर रात यह सब जान-बूझकर किया गया है. ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें: सावन 2022: सावन और प्रदोष के संगम में डूबे शिव भक्त, बारिश में भीगते पहुंचे बाबा विश्वनाथ के धाम

इस संबंध में सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि चोलापुर थाना प्रभारी को कहा गया है कि वह अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करें, जिससे कोई ऐसी घटना न कर सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : काशी में सावन के दूसरे सोमवार की सुबह चोलापुर के पलहीपट्‌टी बाजार स्थित यूबीआई के बगल में शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग क्षतिग्रस्त (Shivling damaged in Varanasi) मिला. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घटना से गुस्साए लोगों के कारण वाराणसी से सिंधोरा मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया. इसको देखते हुए ग्राम प्रधान और पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके साथ ही तत्काल क्षतिग्रस्त शिवलिंग की मरम्मत कराई गई.

सावन के दूसरे सोमवार को वाराणसी के चोलापुर थाना अंतर्गत पलहीपट्‌टी बाजार में स्थित शिव मंदिर में जब लोग पूजा-पाठ के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शिवलिंग क्षतिग्रस्त है. शिवलिंग क्षत्रिग्रस्त होने की घटना की जानकारी ग्राम प्रधान हुकुम सिंह को दी गई. वे मंदिर पहुंचे. इसी बीच सड़क से गुजर रहे कांवड़िए भी शिवलिंग क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना पाकर रुक गए और हंगामा करने लगे. इसके चलते वाराणसी-सिंधोरा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. ग्राम प्रधान और चोलापुर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर तत्काल शिवलिंग की मरम्मत के लिए मिस्त्री बुलाया और शिवलिंग को बनवाया.

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस यदि रात में सही तरीके से गश्त करती तो किसी की इतनी हिम्मत नहीं होती कि वह मंदिर में स्थापित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करता. सावन के सोमवार के माहौल को बिगाड़ने के लिए रविवार देर रात यह सब जान-बूझकर किया गया है. ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें: सावन 2022: सावन और प्रदोष के संगम में डूबे शिव भक्त, बारिश में भीगते पहुंचे बाबा विश्वनाथ के धाम

इस संबंध में सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि चोलापुर थाना प्रभारी को कहा गया है कि वह अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करें, जिससे कोई ऐसी घटना न कर सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.