वाराणसी: इन दिनों पूरा देश अपने एक खास मेहमान के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है. गुजरात से लेकर यूपी तक लोग अपने इस खास मेहमान का ग्रैंड वेलकम करने को लेकर तरह-तरह की तैयारियां कर रहे हैं. धर्मनगरी वाराणसी भी इन तैयारियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की तैयारी कर चुका है, क्योंकि यह शहर पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है और इस खास मेहमान की तैयारी में वाराणसी भी जुटा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत के दौरे पर होंगे, जिसमें वह गुजरात और फिर आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे. हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप को पीएम के संसदीय क्षेत्र में नहीं जाना है, लेकिन उनके आने से पहले कई अमेरिकी सैलानियों के ग्रुप वाराणसी पहुंच रहे हैं, जिनमें 26 सदस्यों का एक ग्रुप शनिवार को वाराणसी देर रात पहुंचेगा. जिनके वेलकम की तैयारी बनारस के एक पांच सितारा होटल में बेहद ही खास तरीके से की जा रही है.
वाराणसी के कैंटोनमेंट एरिया में स्थित एक सितारा होटल में स्थित रेस्टोरेंट में ट्रंप दौरे से पहले वाराणसी पहुंचे अमेरिकी सैलानियों के वेलकम की खास प्लानिंग है, क्योंकि उन्हें इस रेस्टोरेंट में फेयरवेल डिनर देने की तैयारी की गई है. जिसमें देशी-विदेशी फूड फेस्टिवल के तहत उनके आगे एक से बढ़कर एक डिशेज परोसी जाएंगी. इन डिशेज में देसी खानों में विदेशी तड़का और विदेशी खानों में देसी तड़का लगाकर अलग-अलग मसालों का प्रयोग करके तैयार करवाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: काशी में कल होगा मणि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ
इतना ही नहीं ट्रंप के भारत दौरे से पहले बनारस के इस होटल में अमेरिकी फ्लैग्स और भारतीय तिरंगे झंडे को भी लगाकर और अमेरिका के अलग-अलग शहरों के नाम से प्लेसेस बनाकर भी लोगों का वेलकम करने की तैयारी की जा रही है. कुल मिलाकर ट्रंप के भारत दौरे का सुरूर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है. वह भी तब जब ट्रंप को बनारस नहीं पहुंचना है, लेकिन उनके देश से आने वाले मेहमानों के स्वागत की तैयारियां बनारस ने जोर-शोर से की हैं.