वाराणसी: मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान चल रहा है. आज इस महीने का आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा की नमाज अदा की जाएगी. अलविदा जुमा की नमाज को लेकर मस्जिदों में काफी भीड़ जमा होती है, लेकिन इस बार इस परंपरा का निर्वहन नहीं होगा.
धर्म गुरुओं के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग
माह ए रमजान का आखिरी जुमा यानी जुमा अलविदा आज है. कोरोना कर्फ्यू के कारण मस्जिदों में चुनिंदा लोग ही नमाज अदा करने पहुंचेंगे. रोजेदार अपने घरों में ही जुमे की नमाज अदा करेंगे. पुलिस उपायुक्त काशी जोन व पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन ने गुरुवार को सभी धर्म गुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ बैठक की.
इसे भी पढ़ें : कोरोना का असर, नहीं निकला 19वीं रमजान का जुलूस
बैठक में समस्त धर्म गुरुओं को अलविदा नमाज के लिए जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया. साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करते हुए मस्जिद में नमाज अदा करने की अपील की. कहा कि किसी भी धर्मिक स्थल पर धर्मिक सभा नहीं की जाएगी. साथ ही मस्जिदों में रहने वाले व्यक्ति ही मस्जिद में नमाज अदा करेंगे. अन्य रोजेदारोंं को मस्जिद में नमाज अदा नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया है.