ETV Bharat / state

युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका, आक्रोशित परिजनों ने जाम कर दिया रोड

वाराणसी के रोहनियां थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुइचक उसरा दलित बस्ती के पीछे एक युवक का शव मिला. खबर पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई जबकि आक्रोशित परिजनों ने गंगापुर मोहनसराय जाने वाली रोड जाम कर दिया. फिलहाल दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.

युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका
युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 6:41 PM IST

वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित सुइचक उसरा दलित बस्ती के पीछे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर रोहनिया पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच में जुट गई. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा काटा.

युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका

वाराणसी के रोहनिया विधानसभा के गंगापुर क्षेत्र के सुइचक उसरा निवासी अशोक सिंह के खेत में शुक्रवार की सुबह शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीती रात में नगर पंचायत गंगापुर के आजाद नगर वार्ड नंबर दो के निवासी द्वारका हरिजन का पुत्र 16 वर्षीय दीपक हरिजन नामक किशोर का गला दबाकर कर हत्या कर दी गई. जिसका खेत में मिला शव मिला. शव मिलने की जानकारी पर रोहनिया पुलिस, फॉरेंसिक टीम और सीओ सदर चारु द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा घटना स्थल पर पहुंच गए. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने गंगापुर मोहनसराय जाने वाली रोड जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें- भक्ति में डूबे पीएम मोदी : बाबा केदार का रुद्राभिषेक, शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण ; कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास


मृतक युवक दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था. जो गंगापुर मिठाई की दुकान पर काम करता था. वहीं, गंगापुर बघेड़ निवासी सूरज सिंह समेत दो आरोपियों को पुलिस ने घर से पकड़कर थाने ले गई है, जहांं घटना की जांच में जुट गई है.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की दीपक कुमार नामक युवक का शव गांव से 300-400 मीटर दूरी पर पड़ा हुआ था. देखने में प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी परिचित व्यक्ति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं, शव के पास एक पत्थर पर ब्लड लगा हुआ है, मामले की जांच की रही है. परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है. लोगों ने एक तहरीर भी दी है. उसमें से एक लड़के को पूछताछ के लिए ले भी गई है. पुलिस अन्य एंगल से घटना को देख रही है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित सुइचक उसरा दलित बस्ती के पीछे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर रोहनिया पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच में जुट गई. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा काटा.

युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका

वाराणसी के रोहनिया विधानसभा के गंगापुर क्षेत्र के सुइचक उसरा निवासी अशोक सिंह के खेत में शुक्रवार की सुबह शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीती रात में नगर पंचायत गंगापुर के आजाद नगर वार्ड नंबर दो के निवासी द्वारका हरिजन का पुत्र 16 वर्षीय दीपक हरिजन नामक किशोर का गला दबाकर कर हत्या कर दी गई. जिसका खेत में मिला शव मिला. शव मिलने की जानकारी पर रोहनिया पुलिस, फॉरेंसिक टीम और सीओ सदर चारु द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा घटना स्थल पर पहुंच गए. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने गंगापुर मोहनसराय जाने वाली रोड जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें- भक्ति में डूबे पीएम मोदी : बाबा केदार का रुद्राभिषेक, शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण ; कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास


मृतक युवक दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था. जो गंगापुर मिठाई की दुकान पर काम करता था. वहीं, गंगापुर बघेड़ निवासी सूरज सिंह समेत दो आरोपियों को पुलिस ने घर से पकड़कर थाने ले गई है, जहांं घटना की जांच में जुट गई है.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की दीपक कुमार नामक युवक का शव गांव से 300-400 मीटर दूरी पर पड़ा हुआ था. देखने में प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी परिचित व्यक्ति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं, शव के पास एक पत्थर पर ब्लड लगा हुआ है, मामले की जांच की रही है. परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है. लोगों ने एक तहरीर भी दी है. उसमें से एक लड़के को पूछताछ के लिए ले भी गई है. पुलिस अन्य एंगल से घटना को देख रही है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

Last Updated : Nov 5, 2021, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.