ETV Bharat / state

कोल्ड चेन बनने के बाद कोरोना टीकाकरण की तैयारियां शुरू

यूपी के वाराणसी जिले में जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह से कोरोना टीकाकरण की संभावना जताई जा रही है. इस ओर शासन-प्रशासन की ओर से तैयारियां भी जारी है. हालांकि टीका लगने की अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है.

वाराणसी सीएमओ .
वाराणसी सीएमओ ,
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 11:01 PM IST

वाराणसी: पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को लेकर के तैयारियां जोर-शोर पर चल रही हैं. जहां एक ओर यह निर्धारित किया गया है, कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना का पहला ट्रायल होगा, तो वहीं दूसरी ओर वाराणसी में भी जल्द ही कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इसको लेकर के तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

जनवरी के दूसरे सप्ताह में टीकाकरण की जताई संभावना

सूत्रों की माने तो जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह से कोरोना टीकाकरण की संभावना जताई जा रही है. इस ओर शासन-प्रशासन की ओर से तैयारियां भी जोरों पर चल रही है. हालांकि टीका लगने की अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है. लेकिन जिस तरीके से तैयारियां चल रही है, उसे देखकर यही माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की तिथि घोषित करेगी.

कोल्ड चेन बनकर तैयार

वाराणसी सीएमओ डॉ. वी बी सिंह ने बताया कि शनिवार को होने वाले ट्रायल में अभी वाराणसी का नाम नहीं है. लेकिन यहां पर कोल्ड चेन को तैयार कर दिया गया है. वर्तमान में टीकाकरण संबंधी तैयारियां चल रही है. अभी टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सूची बनाए जाने के बाद, टीकाकरण केंद्र की सूची भी तैयार हो रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना के टीके का ट्रायल किए जाने का जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

वाराणसी: पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को लेकर के तैयारियां जोर-शोर पर चल रही हैं. जहां एक ओर यह निर्धारित किया गया है, कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना का पहला ट्रायल होगा, तो वहीं दूसरी ओर वाराणसी में भी जल्द ही कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इसको लेकर के तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

जनवरी के दूसरे सप्ताह में टीकाकरण की जताई संभावना

सूत्रों की माने तो जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह से कोरोना टीकाकरण की संभावना जताई जा रही है. इस ओर शासन-प्रशासन की ओर से तैयारियां भी जोरों पर चल रही है. हालांकि टीका लगने की अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है. लेकिन जिस तरीके से तैयारियां चल रही है, उसे देखकर यही माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की तिथि घोषित करेगी.

कोल्ड चेन बनकर तैयार

वाराणसी सीएमओ डॉ. वी बी सिंह ने बताया कि शनिवार को होने वाले ट्रायल में अभी वाराणसी का नाम नहीं है. लेकिन यहां पर कोल्ड चेन को तैयार कर दिया गया है. वर्तमान में टीकाकरण संबंधी तैयारियां चल रही है. अभी टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सूची बनाए जाने के बाद, टीकाकरण केंद्र की सूची भी तैयार हो रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना के टीके का ट्रायल किए जाने का जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.