वाराणसी : कोलकाता एयरपोर्ट से 90 यात्रियों को लेकर पटना आ रहे विमान को मौसम खराब होने के चलते पटना एयरपोर्ट पर कई चक्कर लगाने पड़े लेकिन विमान पटना एयरपोर्ट नहीं उतर सका. बाद में विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया. पटना में शनिवार को रात में मौसम खराब हो जाने के बाद मध्य रात्री में कोलकाता से पटना पहुंचा विमान पटना एयरपोर्ट पर उतर नहीं सका.
हालांकि इस दौरान पायलट द्वारा विमान को उतारने के लिये मौसम ठीक होने का इंतजार करना पड़ा. मगर देर तक मौसम ठीक न होने के चलते पटना एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान को वाराणसी उतरने के लिये भेज दिया गया. वहीं हवा में चक्कर लगाने के चलते विमान में सवार यात्री भी डर गए.
मालूम हो कि निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट एयरलाइंस का विमान एसजी 377 शनिवार को मध्य रात्रि में कोलकाता एयरपोर्ट से 90 यात्रियों को लेकर पटना के लिए उड़ान भरा. विमान रात एक बजकर 15 मिनट पर पटना हवाई क्षेत्र में पहुंच गया, लेकिन वहां मौसम काफी खराब था. उसके बाद विमान को लेकर पायलट हवा में चक्कर लगाता रहा.
यात्रियों की मानें तो करीब आठ चक्कर लगाने के बाद जब मौसम सही नहीं हुआ और विमान पटना एयरपोर्ट पर उतर नहीं सका तो उसे वाराणसी एयरपोर्ट के लिये डायवर्ट कर दिया. ऐसे में 2:30 बजे यह विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा. इसके बाद सभी यात्रियों को वाराणसी एयरपोर्ट में मुख्य टर्मिनल भवन में बैठाया गया और नाश्ते का प्रबंध एयरलाइंस द्वारा किया गया. इसके बाद यात्रियों को रविवार सुबह 10:30 वाराणसी से पटना के लिये प्रस्थान कराया गया. इस दौरान नाराज होकर चार यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द करा दी, जबकि 86 यात्री उसी विमान से वापस पटना गए.