वाराणसी: अधिवक्ताओं ने चीन के साथ नाकुला बार्डर पर हुई झड़प पर नाराजगी जाहिर की. बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय के नेतृत्व में सोमवार को अधिवक्ताओं ने चीन का झंडा कचहरी परिसर में आग के हवाले कर दिया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने शी जिनपिंग मुर्दाबाद, चाइना वालो होश में आओ... हिन्द की फौज से मत टकराओ, भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारे लगाए.
अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा
बार-बार चीन की तरफ से हो रहे दुस्सहास से अधिवक्ता गुस्से में थे. बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि चीन के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए भारतीय फौज को खुली छूट दे देनी चाहिए.
ये लोग रहे शामिल
चीन के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय कर रहे थे. उनके साथ सेन्ट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह दाढी, संजीवन यादव, ब्रजेश दीक्षित, विपुल पाठक, उदयनाथ शर्मा, रमाशंकल प्रजापति, श्यामजी वर्मा, आनन्द गोस्वामी, मिथिलेश श्रीवास्तव, रमेश चक्रधर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे.