वाराणसीः बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के बाद सम्पूर्णानंद संस्कृति विश्वविद्यालय में भी हिंदू अध्ययन पाठ्यक्रम को शीघ्र शुरू करने की तैयारी है. हिन्दू अध्ययन को लेकर विश्वविद्यालय में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा. इस पाठ्यक्रम में चार सेमेस्टर होंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी ने बताया कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की समीक्षा करके तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह कोर्स हिंदू धर्म के वैष्टीय एवं परंपरा पर आधारित है. इस कोर्स में तत्व व प्रमाण विमर्श, वाद परंपरा एवं शास्त्रों के अर्थ निर्धारण की पद्धति ,भारतीय दर्शन, वेद-पुराणों एवं दर्शन के सार तत्व, पाश्चात्य, ज्ञान मीमांसा, रामायण, महाभारत, स्थापत्य, लोकवार्ता, हिंदू कला, नाट्य एवं भाषा विज्ञान, सैन्य विज्ञान आदि विषयों को शामिल किया गया है.
कुलपति ने बताया कि इस कोर्स को नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में शीघ्र ही लागू कर दिया जाएगा और जल्द ही इसकी प्रवेश प्रक्रिया भी आरंभ हो जाएगी. इस पाठ्यक्रम में पाश्चात्य दार्शनिकों का तुलनात्मक विवेचन प्रस्तुत किया गया है. इसके अंतर्गत पाठ्यक्रमों में पेपर चयन करने का विकल्प है. उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम 2 वर्षीय, चार सेमेस्टर का है. जिसमें प्रत्येक सेमेस्टर में चार - चार प्रश्न पत्र कुल 100 नंबर के होंगे.
यह भी पढ़ेंः बाघम्बरी मठ: बलवीर गिरी को उत्तराधिकारी घोषित करने पर बनी सहमति, बैठक के बाद होगा ऐलान
प्रथम सेमेस्टर
संस्कृत परिचय - (संस्कृताध्ययन के उद्देश्य और प्रयोजन, संधि, समास आदि)
प्रमाण सिद्धांत
वाद परंपरा तथा उनकी परंपराएं ( विकास और ज्ञान का सातत्य )
तत्वविमर्श (हिंदूवाद का मूल एवं क्रमिक इतिहास,वैदिक, दृष्टि आदि )
द्वितीय सेमेस्टर
विमर्श की पाश्चात्य प्रविधि
धर्म एवं कर्म विमर्श
वैदिक परंपरा के सिद्धांत
जैन परंपरा के सिद्धांत या बौद्ध परंपरा के सिद्धांत
(वैकल्पिक) वेदांग- शिक्षा, व्याकरण, निरुक्त, छड़, कल्प एवं ज्योतिष या पाली भाषा तथा साहित्य या प्राकृति भाषा एवं साहित्य
तृतीय सेमेस्टर
पुनर्जन्म - बंधन -मोक्ष- विमर्श 10 - रामायण
(वैकल्पिक) लोकवार्ता अथवा भारतीय नीति शास्त्र
(वैकल्पिक) नाट्यम अथवा तुलनात्मक धर्म
चतुर्थ सेमेस्टर
महाभारत 14 - (वैकल्पिक) में पुराण परिचय या भारतीय स्थापत्य या पाणिनी एवं पाश्चात्य भाषा विज्ञान.
(वैकल्पिक) साहित्य सिद्धांत या भारतीय सैन्य विज्ञान व रणनीति 16 - (वैकल्पिक) भारतीय कला या विधि तथा न्याय शास्त्र.